CBSE 10th-12th Board Exam from today

CBSE 10th-12th Board Exam: 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से शुरू, विद्यार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन, लेट होने पर नहीं मिलेगी एंट्री

CBSE 10th-12th Board Exam: 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से शुरू, विद्यार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन, लेट होने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2023 / 07:28 AM IST, Published Date : February 15, 2023/7:28 am IST

भोपाल। CBSE 10th-12th Board Exam : आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। आज सुबह 10:30 बजे से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा शुरू होगी। इससे पहले सीबीएसई ने डेट सहित जारी की थी, इसके अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी, वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CBSE ने कक्षा 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया था। आपको बता दें सीबीएसई परीक्षा इस साल (2023) में हर साल लगभग 35-36 लाख छात्र उपस्थित होते हैं।

Read Moe : Aaj Ka Rashifal: बनने वाला है बेहद शुभ संयोग, सूर्य की तरह चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत

आज से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में सबसे पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 एंटरप्रेन्योरशिप पेपर से होगी और 10वीं की परीक्षा पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा, थाई लघु विषयों से शुरू होगी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, सीबीएसई परीक्षा 2023 का समय सुबह 10.30 बजे है। परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को कुछ खास नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को करीब 1 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। बता दें लेट होने पर सेंटर के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। इसके साथ ही किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Read More : लगातार बढ़ता जा रहा है मौतों का आंकड़ा, अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान, लाखों लोग घायल

दिशा-निर्देश-

  • छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 में उपस्थित होने के लिए एक घटना पहले पहुंचना होगा।
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र में जीपीएस, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या वर्जित वस्तुओं और मोबाइल के साथ फोन नहीं ले जाना चाहिए।
  • छात्रों को सीबीएसई प्रवेश पत्र 2023 में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना और उनका पालन करना चाहिए।
  • परीक्षा हॉल में छात्रों को सख्त अनुशासन का पालन करना चाहिए।
  • परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 के अलावा स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल पहचान पत्र के साथ और केवल अनुमेय स्टेशनरी आइटम के साथ जाना चाहिए।
  • उन्हें परीक्षा हॉल में मास्क पहनने सहित स्कूल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें