लगातार बढ़ता जा रहा है मौतों का आंकड़ा, अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान, लाखों लोग घायल

लगातार बढ़ता जा रहा है मौतों का आंकड़ा, अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान, लाखों लोग घायल

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 05:57 AM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 05:58 AM IST

अंकारा : More than 35 thousand people died in Earthquake : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को कहा कि देश में पिछले हफ्ते आए भूकंप के कारण 35,418 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 100 साल पहले देश की स्थापना के बाद से यह अब तक की सबसे गंभीर आपदा है। तुर्किये के शहर एर्जिंकन में 1939 में आए शक्तिशाली भूकंप में लगभग 33,000 लोग मारे गए थे।

Read More : Aaj Ka Rashifal: बनने वाला है बेहद शुभ संयोग, सूर्य की तरह चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत

More than 35 thousand people died in Earthquake : एर्दोआन ने कहा कि छह फरवरी को आए भूकंप और उसके बाद आए कई झटकों के परिणामस्वरूप 1,05,505 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति ने भूकंप को ‘‘सदी की आपदा’’ बताते हुए कहा कि 13,000 से अधिक लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। राहत एजेंसी एएफएडी के मुख्यालय में आयोजित पांच घंटे की कैबिनेट बैठक के बाद अंकारा में एर्दोआन ने कहा कि 47,000 इमारतें या तो जमींदोज हो गईं या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें