Cheetahs will come to India by cargo plane, this national park will get

कार्गाे प्लेन से भारत आएंगे चीते, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस नेशनल पार्क को मिलेगी अनोखी सौगात

Cheetahs will come to India by cargo plane, this national park will get a unique gift on the birthday of the Prime Minister

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : September 15, 2022/3:20 pm IST

Cheetahs will come to India by cargo plane: ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर 17 सितंबर को कार्गो प्लेन से भारत आएंगे अफ्रीकी चीते। 16 सितंबर को यह कार्गो नामीबिया से उड़ान भरेगा और 17 सितंबर की सुबह जयपुर में लैंड करेगा। बता दें कि ये चीते जयपुर से चौपर से कुनो पहुंचेंगे 8 चीते। मिली जनकरी के अनुसार पूरे सफर के दौरान कुछ भी खाने के लिए नहीं दिया जाएगा इन चितों को । एक लंबी यात्रा के दौरान जानवरों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। साथ ही जानवरों को सफर में मतली जैसी समस्या ना आए, इसके लिए भी ये जरूरी है।

यह भी पढ़े: DRM ने 2 सेक्शन इंजीनियर और गैंगमेन को किया निलंबित, पैसेंजर के डिरेल होने के मामले में की कार्रवाई

अफ्रीकी चितों के लिए कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां जोर-शोर से जारी

Cheetahs will come to India by cargo plane: बता दें कि अफ्रीकी देश नामिबिया से आने वाले आठ चीतों के लिए भोपाल के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। करीब 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीतों की गूंज एक बार फिर से देश में सुनाई देगी। प्रधानमंत्री के जन्म दिन के अवसर पर इन चितों की सौगात देश की जनता को मिलेगी। वही जिस प्लेन में इन चितों को लेकर आया जा रहा है। उस प्लेन की एक तस्वीर सामने आई है। जो की काफी रोमांचक है। जिसको देखकर जनता की इन चितों को देखने की चाहत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े: ‘भारत में इस्‍लाम की रक्षा करना है, मुस्लिम देश एक साथ करें आतंकवादी हमले’ इस्लामिक स्टेट ने पाकिस्तान सहित इन देशों से की अपील