Chhatarpur News : अंग्रेजी शराब की 3900 बोतलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 1 करोड़ 15 लाख रुपए बताई गई कीमत

अंग्रेजी शराब की 3900 बोतलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर: Administration bulldozer on 3900 bottles of English liquor

Chhatarpur News : अंग्रेजी शराब की 3900 बोतलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 1 करोड़ 15 लाख रुपए बताई गई कीमत

Administration bulldozer on 3900 bottles of English liquor

Modified Date: March 19, 2023 / 09:24 pm IST
Published Date: March 19, 2023 9:24 pm IST

Administration bulldozer on 3900 bottles of English liquor : छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई। जहां आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भारी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। छतरपुर में यह बड़ी कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी और साथ ही उन शराब की बोतलों को भी नष्ट किया गया जिन्हे न्यायालय के द्वारा जप्त करके शासकीय कस्टडी में रखवाया गया था। इनमें कुछ बोतलें बिना लेबल वाली भी थीं। छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

read more : सलमान खान को आया धमकी भरा ईमेल, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा… 

Administration bulldozer on 3900 bottles of English liquor : छतरपुर में एक करोड़ 1500000 रुपए कीमत की उन शराब की बोतलों को आज प्रशासन व आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया जो शासकीय व्यारा उसमें पड़े पड़े या तो एक्सपायर हो चुकी थी या न्यायालय के द्वारा जप्त थी कुछ बोतलें बिना लेवल की थी प्रशासन के अधिकारियों के सामने यह कार्यवाही की गई और एक करोड़ से ज्यादा की कीमत की शराब की बोतलों पर बुलडोजर चला कर इन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years