chhatarpur Pregnancy Case: 15 साल की बच्ची और मृत बच्चे का जन्म! आखिर उस रात क्या हुआ था? जाने अस्पताल से लेकर पुलिस स्टेशन तक मचे हड़कंप की पूरी दास्तां
छतरपुर जिले के नौगांव में 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने इलाज के दौरान मृत नवजात को जन्म दिया। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
chhatarpur Pregnancy Case/ Image Source: IBC24
- 15 वर्षीय नाबालिग ने मृत शिशु को जन्म
- दुष्कर्म और पॉक्सो में केस दर्ज
- पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा
chhatarpur Pregnancy Case छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने इलाज के दौरान एक मृत बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो (POCSO) एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग ने एक मृत नवजात को दिया जन्म
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका को प्रसव पीड़ा के चलते देर रात नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया। यहाँ उपचार के दौरान नाबालिग ने एक मृत नवजात को जन्म दिया। चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि जन्म के समय ही नवजात मृत पाया गया था।
एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
स्वास्थ्य केंद्र सूत्रों के अनुसार, नाबालिग बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार देखभाल कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। नाबालिग के गर्भवती होने के कारणों और परिस्थितियों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। प्रशासन और बाल संरक्षण से जुड़े विभागों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फ़िलहाल इस मामले में नौगांव पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-

Facebook



