Chhatarpur news: दरबार लगने के पहले ही भरा पंडाल, आस लिए बाबा के दरबार पहुंचे नेत्रहीन से लेकर दिव्यांगजन

From blind to Divyangjan reached Bageshwar Dham Darbar दरबार लगने के पहले ही भरा पंडाल, आस लिए बाबा के दरबार पहुंचे नेत्रहीन से लेकर दिव्यांगजन

Chhatarpur news: दरबार लगने के पहले ही भरा पंडाल, आस लिए बाबा के दरबार पहुंचे नेत्रहीन से लेकर दिव्यांगजन

From blind to Divyangjan reached Bageshwar Dham Darbar

Modified Date: February 16, 2023 / 11:46 am IST
Published Date: February 16, 2023 11:45 am IST

छतरपुर।  बागेश्वर धाम में कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार लगने के पहले पंडाल पूरी तरह भर चुका है और लोग पंडाल के बाहर उतनी ही संख्या में है जितनी लगभग पंडाल के भीतर है। भारत के कई राज्यों से श्रद्धालु यहां बागेश्वर धाम पहुंचे हैं इन सभी लोगों में विभिन्न समाजों और वर्गों से आए हुए लोग तुम्हें ही साथ में कुछ दिव्यांग भी हैं जो खुद चलने फिरने में पूरी तरह सक्षम नहीं है, लेकिन फिर भी बागेश्वर धाम अपनी श्रद्धा के कारण पहुंचे हैं।

READ MORE: Chhatarpur news: बागेश्वर धाम में अनोखा चमत्कार..! हुआ कुछ ऐसा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे राजनेता भी रह गए दंग 

कानपुर का एक परिवार अपने नेत्रहीन बेटे को लेकर बागेश्वर धाम आया है जिसे पिछले 2 साल से देखना बंद हो गया है पहले सब कुछ सामान्य था बच्चा स्कूल भी जाता था लेकिन अब उसे दिखाई नहीं देता बच्चे ने खुद बताया कि उसकी परेशानी क्या है और वह खुद बागेश्वर धाम क्यों आए हैं। ऐसा ही एक परिवार दिल्ली से बागेश्वर धाम आया है। इनके बेटे को बीडीएस नाम की दुर्लभ बीमारी है, जिसमें एक उम्र के बाद बच्चे के शरीर की मांसपेशियां डेवलपमेंट बंद कर देती है। इस वजह से ना कुछ चल पाता है ना ही अपना कोई काम कर पाता है।

 ⁠

परिवार इतना दुखी है कि उसके पिता ने काम धंधा भी छोड़ दिया है व्हीलचेयर पर बच्चे को बागेश्वर धाम की सड़कों पर खेलते हुए वीडियो में उनका दर्द साफ साफ दिखाई दे रहा है। जब लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि यह देश के विभिन्न इलाकों से आए हैं और हम बागेश्वर धाम में इनकी पूरी श्रद्धा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में