Husband Lost His Wife In Gambling : जुए में पत्नी को हारा पति, घर आकर की ये डिमांड, मना करने पर नग्न कर रातभर पीटा…डरा देगी घटना

जुए में पत्नी को हारा पति, घर आकर की ये डिमांड...Husband Lost His Wife In Gambling: came home and demanded this, when she refused

Husband Lost His Wife In Gambling : जुए में पत्नी को हारा पति, घर आकर की ये डिमांड, मना करने पर नग्न कर रातभर पीटा…डरा देगी घटना

Husband Lost His Wife In Gambling: Image Source- IBC24 customize

Modified Date: February 11, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: February 11, 2025 3:01 pm IST

छतरपुर : Husband Lost His Wife In Gambling :  गुलगंज थाना क्षेत्र। छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक जुआरी पति ने जुए के खेल में अपनी ही पत्नी को दांव पर लगा दिया और हार गया। इसके बाद जब उसने पत्नी से पैसे मांगे और उसने देने से इनकार कर दिया, तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित महिला रश्मि सिंह ठाकुर (बौकना गांव निवासी) ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आपबीती सुनाई।

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update : खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, मांद में घुसे जवान..31 नक्सली ढेर, घटनास्थल की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आईं सामने

Husband Lost His Wife In Gambling : पीड़ित महिला ने बताया कि उनका पति प्रदीप सिंह गौड़ जुआ खेलने का आदी है। वह आए दिन घर का सामान जुए में हारता रहता है, लेकिन इस बार उसने हद पार करते हुए अपनी पत्नी को ही जुए में दांव पर लगा दिया और हार गया। रश्मि सिंह ठाकुर ने बताया कि जुए में हारने के बाद पति ने उसे पैसे देने के लिए मजबूर किया और कहा कि “अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो पैसे देने होंगे।” जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो पति और ससुराल के कुछ लोगों ने मिलकर उसे नग्न कर रातभर पीटा। इस निर्मम मारपीट में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आईं, यहां तक कि उसके गुप्तांग तक को चोट पहुंची।

 ⁠

Read More : Naxalite Encounter In Bijapur Update: जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा, 8 लाख रुपए का था इनाम

Husband Lost His Wife In Gambling : घायल अवस्था में रश्मि ठाकुर जब एसपी ऑफिस पहुंची तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति प्रदीप सिंह गौड़ सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।