Reported By: Abhishek Singh sengar
,Husband Lost His Wife In Gambling: Image Source- IBC24 customize
छतरपुर : Husband Lost His Wife In Gambling : गुलगंज थाना क्षेत्र। छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक जुआरी पति ने जुए के खेल में अपनी ही पत्नी को दांव पर लगा दिया और हार गया। इसके बाद जब उसने पत्नी से पैसे मांगे और उसने देने से इनकार कर दिया, तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित महिला रश्मि सिंह ठाकुर (बौकना गांव निवासी) ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आपबीती सुनाई।
Husband Lost His Wife In Gambling : पीड़ित महिला ने बताया कि उनका पति प्रदीप सिंह गौड़ जुआ खेलने का आदी है। वह आए दिन घर का सामान जुए में हारता रहता है, लेकिन इस बार उसने हद पार करते हुए अपनी पत्नी को ही जुए में दांव पर लगा दिया और हार गया। रश्मि सिंह ठाकुर ने बताया कि जुए में हारने के बाद पति ने उसे पैसे देने के लिए मजबूर किया और कहा कि “अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो पैसे देने होंगे।” जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो पति और ससुराल के कुछ लोगों ने मिलकर उसे नग्न कर रातभर पीटा। इस निर्मम मारपीट में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आईं, यहां तक कि उसके गुप्तांग तक को चोट पहुंची।
Husband Lost His Wife In Gambling : घायल अवस्था में रश्मि ठाकुर जब एसपी ऑफिस पहुंची तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति प्रदीप सिंह गौड़ सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।