Lesbian Marriage Chhatarpur: लापता सहेलियां बनीं ‘पति-पत्नी’! 5 साल के इश्क के बाद मंदिर में रचाई शादी, सच सामने आते ही परिजनों ने पकड़ लिया माथा
Lesbian Marriage Chhatarpur: छतरपुर में दो युवतियों ने 5 साल के प्रेम संबंध के बाद बागेश्वर धाम में समलैंगिक विवाह किया। परिजनों ने थाने में हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। यह घटना इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
Lesbian Marriage Chhatarpur / Image Source : AI GENERATED
- छतरपुर में दो युवतियों ने बागेश्वर धाम में समलैंगिक विवाह किया।
- दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम संबंध था।
- थाने में परिजनों का हंगामा, पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया।
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ दो युवतियों ने बागेश्वर धाम में समलैंगिक विवाह कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से लापता बताई जा रही इन युवतियों ने घर से भागकर शादी कर ली।दोनों युवतियों के इस कदम के बाद छतरपुर के थाने में उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। (Lesbian Marriage Chhatarpur) आरोप है कि एक युवती को उसके परिजन जबरन घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया।
पाँच साल से दोनों के बीच था प्रेम संबंध
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दोनों युवतियों के बीच पिछले पाँच साल से प्रेम संबंध चल रहा था। (Bageshwar Dham Marriage ) कुछ दिन पहले दोनों युवतियाँ लापता हो गई थीं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।लापता होने के बाद दोनों ने भागकर बागेश्वर धाम में आपस में विवाह कर लिया। जब यह मामला थाने पहुँचा, तो वहाँ परिजनों का जमावड़ा लग गया। ( Same Sex Marriage )इस दौरान माहौल तब और बिगड़ गया, जब एक युवती को उसके परिजन जबरन अपने साथ घर ले जाने लगे, जिससे थाने में काफी देर तक गहमागहमी और हंगामा होता रहा।
फिलहाल, इस पूरे मामले के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। (Same Sex Couple )पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों को फिलहाल समझाइश देकर मामला शांत कराया है।
इन्हें ही पढ़ें:-
- राज ठाकरे के अदाणी पर हमला किए जाने से भाजपा को क्यों ठेस पहुंची: मनसे
- ठाणे जिले में भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प; पांच लोग गिरफ्तार
- पुणे के कुछ नगर निकाय वार्ड में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने पैसा बांटा: शिवसेना नेता
- झांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हंगामा
- आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान की हालत स्थिर। किसान के बेटे ने की बातचीत
- Naxalites Surrender News: आख़िरी सांसे गिन रहा लाल आतंक.. फिर 29 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानें अब तक कितनों ने की जंगलो से वापसी

Facebook


