Pandit Dhirendra Shastri
छतरपुर: Patni ko Kaise Khush Rakhe बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति इन दिनों देश विदेश तक पहुंच रही है। पंडित धीरेंद्र शस्त्री वैसे तो राम कथा का वाचन करते हैं, लेकिन वे लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र को लेकर प्रयासरत हैं। उन्होंने इस बात का ऐलान कई बार सार्वजनिक मंच से भी किया है। वहीं, कई बार दिव्य दरबार लगाकार लोगों की समस्याओं का समाधान भी करते हैं। इस बीच धीरेंद्र शास्त्री ने पुरुषों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने पत्नी को उंगली में नचाने का मंत्र बता दिया है।
Patni ko Kaise Khush Rakhe सामने आए इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनने आए लोगों से पूछते हैं कि किसी के घर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती हो तो ऐसे लोग रोज सुबह सोकर उठते ही कहें ‘हे देवी आप चंद्रमा का दूसरा रूप हो। आंखें हिरणी जैसी है। बाल नागिन से लहराते हैं। चाल क्या कहना…इंद्र की अप्सरा भी आप पर मोहित हो जाए!’ बस इस मंत्र का जाप दिन में तीन से चार बार करें तो पति-पत्नी के बीच कभी लड़ाई नहीं होगी।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री कई बार कथा के दौरान अपने अनुयायियों के साथ मजाक भी करते हैं। सामने आए वीडियो का ये अंश भी कथा के दौरान किए गए मजाक का ही एक हिस्सा है।