Chhatarpur news: बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुन दर्शकों के भर आए आंसू, कन्याओं की बिदाई पर कही ये बातें
Pandit Dhirendra Shastri said emotional things on the parting of girls पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुन दर्शकों के भर आए आंसू
Pandit Dhirendra Shastri said emotional things on the parting of girls
Pandit Dhirendra Shastri said emotional things on the parting of girls: छतरपुर। 18 फरवरी को बागेश्वर धाम में 125 कन्याओं का विवाह आयोजन किया गया। बड़े क्षेत्र को मंडप में तब्दील किया गया था, जहां दिए गए टोकन नंबर और क्रमांक के अनुसार वर-वधु विवाह के लिए पहुंचे थे। इसके पहले सभी वर-वधू को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने मंच पर बुलाकर काफी सारी बातें कहीं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बात सुन भर आए आंसू
read more: Sagar News: मेडिकल कॉलेज में ऐसा काम कर रहा था कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गला तब भर आया जब भी बताने लगे कि एक वक्त था जब उनकी स्वयं की बहन की शादी के लिए उनके पास पैसा नहीं था। रिश्तेदारों से मदद लेकर उन्होंने किसी तरह अपनी बहन की शादी की थी और तभी यह संकल्प लिया था, कि गरीब लड़की और कन्याओं की शादी करवा लूंगा। उसके साथ ही उन्हें वह सब सामान जैसे दान दहेज दूंगा जिससे उनके जीवन में कभी भी कोई कमी ना हो। किसी का पिता बनकर तो किसी का भाई बनकर मैं अपना यह फर्ज निभाऊंगा। बागेश्वर धाम की बातें सुनकर वहां बैठी कन्या रो पड़ी और पंडाल में बैठे हजारों दर्शकों के आंसू भी बहने लगे।
अगले वर्ष 151 कन्याओं का होगा विवाह
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संकल्प लिया कि अगले वर्ष 151 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इसकी तैयारियां आज से ही शुरू होगी। कुछ वर वधु उसे इस बारे में जब बात की थी उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वे बड़ी खुशनसीब हैं कि बागेश्वर धाम सरकार ने पिता और भाई बनकर उनका विवाह संपन्न कराया है। इसके अलावा अंत में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से फिर एक बार कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। बागेश्वर धाम की कथा पंडाल में बैठे लोग तब रो पड़े जब पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नव वर-वधू के बीच पहुंचकर बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तुम्हारा भाई हमेशा है कभी भी कोई जरूरत पड़े तो याद कर लेना।

Facebook



