Sofia Qureshi Brother Statement

Sofia Qureshi Brother Statement: ‘सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि भारत देश की बेटी है’, मंत्री विजय शाह के बयान पर कर्नल के भाई ने दिया करारा जवाब

Sofia Qureshi Brother Statement: 'सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि भारत देश की बेटी है', मंत्री विजय शाह के बयान पर कर्नल के भाई ने दिया करारा जवाब

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Singh sengar

Modified Date: May 16, 2025 / 06:28 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 6:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोफिया कुरैशी के भाई का बड़ा बयान
  • कहा सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि भारत देश की बेटी है
  • मंत्री ने एक समाज के नाम लेकर जो शब्द बोले, वह निंदनीय है

छतरपुर। Sofia Qureshi Brother Statement:  सोफिया कुरैशी के भाई का बड़ा बयान मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह पर हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई है जिसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के पैतृक गांव छतरपुर जिले के नौगांव में रहने बाले भाई बंटी सुलेमान ने मंत्री के इस बयान की घोर निंदा की है।

Read More: Remittance Tax USA: भारतीयों की विदेश में कमाई पर ट्रंप की बुरी नजर, रखा ये खास प्रस्ताव, भारत को हो सकता है अरबों का नुकसान!

Sofia Qureshi Brother Statement:  उन्होंने कहा कि, सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि भारत देश की बेटी है और ऐसी बेटी के लिए मंत्री द्वारा एक समाज का नाम लेकर ऐसे शब्द जो बोले गए हैं वह निंदनीय है और उन पर FIR तो हो ही गई ।अब विपक्ष इस्तीफे की जो मांग कर रही है उस पर भी सरकार विचार कर रही है। सरकार जो भी निर्णय लेगी वह सबके हित में होगा। चूंकी हमारे परिवार ने सोफिया को देश के लिए समर्पित कर दिया तो सरकार का फैसला अच्छा ही होगा।