Viral Video: सांड पर सवार हुआ नशे में धुत युवक, चौराहे पर मच गया हंगामा, देखें वायरल वीडियो

सांड पर सवार हुआ नशे में धुत युवक, चौराहे पर मच गया हंगामा, देखें वायरल वीडियो...Viral Video: Drunk youth rides on a bull, creates commotion

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 08:23 AM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 08:28 AM IST

Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में युवक की अनोखी सांड सवारी,
  • चौराहे पर मच गया हंगामा,
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

छतरपुर: Viral Video: शहर के बीचोबीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राहगीरों को हैरान कर दिया। एक युवक नशे की हालत में विशाल सांड पर बैठा हुआ घंटों तक बाजार में घूमता रहा। युवक ने सांड के बड़े कूबड़ को पकड़ कर घुड़सवार की तरह सांड को नियंत्रित किया जिसे देखकर आसपास के लोग दंग रह गए। कुछ लोग हँस पड़े तो कुछ इस अद्भुत सांड-सवारी को देखकर दंग रह गए।

Read More : सिर्फ कार ठेले से टकराई… भीड़ ने सीताराम को पीट-पीट कर मार डाला, दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो आया सामने

Viral Video: स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने अचानक सांड पर कूदकर उसकी पीठ पर अपनी जगह बना ली। सांड ने युवक को गिराने की कई कोशिशें की लेकिन युवक ने मजबूती से कूबड़ पकड़ रखा था और पैरों से सांड को हांकने लगा। युवक सांड के इधर-उधर दौड़ने के बावजूद भी अपनी सवारी में मस्त रहा। यह दृश्य बिल्कुल किसी सर्कस के खेल जैसा लग रहा था।

Read More : हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत, टक्कर का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

Viral Video: घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवक की इस अनोखी सांड सवारी को देखकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे मनोरंजक बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग नशे की हालत में इस प्रकार की हरकतों को खतरनाक मान रहे हैं। पुलिस को इस घटना की सूचना मिली थी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची युवक सांड से उतरकर भीड़ में कहीं गुम हो चुका था।

छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024 में क्या हुआ था?

"छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024" में एक नशे में धुत युवक ने शहर के बीचोबीच एक विशाल सांड पर सवारी की और बाजार में घुमा।

क्या छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024 असली है?

हां, "छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024" स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024 में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

"छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024" की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक पहले ही भीड़ में गायब हो गया।

छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024 को लोग कैसे देख रहे हैं?

कुछ लोग "छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024" को मनोरंजक मान रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया है।

क्या छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024 में युवक की पहचान हुई है?

अब तक "छतरपुर सांड सवारी वीडियो 2024" में सांड पर बैठे युवक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में लगी है।