नशें में धुत युवतियों बीच सड़क पर मचाया बवाल, इस कारण हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल
Drunk girls video viral नशे में धुत युवतियों ने मचाया हंगाम, छिंदवाड़ा में देर रात प्रेस कॉन्प्लेक्स के सामने लगी भीड़
Drunk girls video viral
Drunk girls video viral: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में देर रात भीड़ भार वाले ईलाके में नशे में धुत दो लड़कियों ने जमकर बवाल काटा। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दो स्कूटी सवार लड़िकयां शराब के नशे में धुत थी। इसी दौरान प्रेस कॉम्पलेक्स के सामने उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल कर 2 युवक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही।
Drunk girls video viral: जानकारी के मुताबिक शनिवार रात साढ़े 9 बजे करीब छिदवाड़ा में प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास दो टूव्हीलर में भिड़ंत के बाद विवाद की स्थिति बन गई। एक गाड़ी पर दो युवतियां थीं, दूसरी गाड़ी पर दो युवक। इस दौरान आपा खोई हुई युवतियों ने युवकों को गंदी-गंदी गालियां दी साथ ही उनके साथ हाथापायी भी की। इतना ही नहीं युवतियों ने वीडियो बना रहे लोगों के साथ भी झूमाझटकी की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- फिर गर्म सलाखों का शिकार हुई 3 माह की मासूम, 51 बार दागने के बाद तोड़ा दम, प्रशासन कर रहा कार्रवाई
ये भी पढ़ें- 1 करोड़ कर्मचारियों को DA Arrears का इंतजार, जानें क्यों नहीं हो रही राशि आवंटित?

Facebook



