Ajay Saxena join BJP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका, बेहद करीबी नेता के बेटे ने थामा बीजेपी का दामन
Ajay Saxena join BJP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका, बेहद करीबी नेता के बेटे ने थामा बीजेपी का दामन
South Goa MP Francisco Sardinha
Ajay Saxena join BJP: भोपाल। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में चार चरणों में मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवार अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अभी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रही है। वहीं, चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों में दल बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कमलनाथ को छिंदवाड़ा से एक और बड़ा झटका लगा है।
Read More: Lok Sabha Election 2024: पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब इस पार्टी का थामा दामन, सतना लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
कमलनाथ के सबसे करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है, कि अजय सक्सेना अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी को सदस्यता दिलाई। बता दें कि आज सुबह दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया था।

Facebook



