Chhindwara News: एनएचएआई के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर पड़ी सीबीआई की रेड, देर रात तक चलती रही कार्रवाई
Chhindwara News: एनएचएआई के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर पड़ी सीबीआई की रेड, देर रात तक चलती रही कार्रवाई CBI raid at project director's house
CBI raid at project director's house
छिंदवाड़ा: CBI raid at project director’s house छिंदवाड़ा के वर्धमान सिटी आवास में दो वाहन से आए जांच टीम के अधिकारी सोमवार देर रात को मारी गई। छापामार कार्रवाई 14 अधिकारियों की दल दिल्ली और भोपाल का बताई जा रहा है।
CBI raid at project director’s house छिंदवाड़ा एनएचएआई के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले में सोमवार शाम केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की एन्टी करप्शन विंग ने रेड की, वहीं देर रात तक यह कार्रवाई चलती रही और देर रात यह टीम लौट गई। बताया जा रहा है कि वर्तमान में श्री दाढ़े कटनी में पदस्थ है। वे छिंदवाड़ा में दो वर्षो तक पदस्थ रहे है। छिंदवाड़ा में सीबीआई के रेट के तार कटनी से जुड़े हुए हैं।

Facebook



