Chhindwara food Poisoning : कहीं आप भी तो नहीं खाते यहाँ का गाजर का हलवा? 11 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, छिंदवाड़ा की इस मशहूर दुकान पर लगा ताला

Ads

छिंदवाड़ा ज़िले में बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद 11 लोग फूड पॉइज़निंग का शिकार हो गए। सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने दुकान को सील कर जांच शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 06:03 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 06:21 PM IST

Chhindwara food Poisoning / Image Source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद 11 लोग बीमार
  • 6 मरीजों की हालत गंभीर, ज़िला अस्पताल किया गया रेफर
  • विभाग की कार्रवाई, दुकान सील कर जांच शुरू

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से एक बार फिर फूड पॉइज़निंग का गंभीर मामला सामने आया है। अमरवाड़ा स्थित बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद एक साथ 11 लोग बीमार हो गए। सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए 6 मरीजों को ज़िला अस्पताल रेफर किया गया। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने जांच शुरू कर दुकान को सील कर दिया।

गाजर के हलवे से हुई फूड पॉइज़निंग

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ग्राम पंचायत सिंगोड़ी का है। Bikaner Sweets Amarwara अमरवाड़ा के बीकानेर स्वीट्स से कुछ लोगों ने गाजर का हलवा खरीदा था। हलवा खाते ही सभी लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को उल्टी और पेट दर्द की समस्या होने लगी। देखते ही देखते हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि सभी फूड पॉइज़निंग के शिकार हुए हैं। 11 में से 6 लोगों की हालत बेहद नाज़ुक होने के कारण उन्हें ज़िला अस्पताल रेफर किया गया।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस और खाद्य विभाग ने मामले की जांच करते हुए अमरवाड़ा स्थित बीकानेर स्वीट्स की दुकान को सील कर दिया। food poisoning viral news गौरतलब है कि छिंदवाड़ा ज़िले में फूड पॉइज़निंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 11 जनवरी को भी मिठाई खाने से चार लोग बीमार हो गए थे, जिनमें से इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी।

 भी पढ़ें

यह फूड पॉइज़निंग का मामला कहाँ का है?

यह मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के अमरवाड़ा क्षेत्र का है।

कितने लोग बीमार हुए और उनकी हालत कैसी है?

कुल 11 लोग बीमार हुए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें ज़िला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस और खाद्य विभाग ने बीकानेर स्वीट्स की दुकान को सील कर जांच शुरू कर दी है।