Home » Madhya Pradesh » igh-Speed Seoni–Betul Passenger Train Splits Into Two as Three Coaches Detach
Seoni Betul Special Train : तेज़ रफ्तार सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर के तीन डिब्बे हुए अलग, दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
Ads
छिंदवाड़ा जिले के चार फाटक क्षेत्र में सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक अलग हो गए, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि समय रहते सभी ने सुरक्षित तरीके से अपनी जान बचा ली। मामले की जांच जारी है।
Publish Date - January 27, 2026 / 04:11 PM IST,
Updated On - January 27, 2026 / 04:42 PM IST
Seoni Betul Special Train/ Image Source : RAILWAY
HIGHLIGHTS
छिंदवाड़ा के चार फाटक क्षेत्र में सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक अलग हो गए।
तेज़ रफ्तार ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई।
छिंदवाड़ा:मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर के चार फाटक क्षेत्र में सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक अलग हो गए। Chhindwara Train Accident तेज़ रफ्तार ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। डिब्बे अलग होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।
दो हिस्सों में बंटी तेज रफ्तार ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला शहर के चार फाटक क्षेत्र का है। यहां सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन तेज़ रफ्तार से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक अलग हो गए।Seoni-Betul Special Passenger, डिब्बे अलग होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और पूरी ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। तेज़ रफ्तार ट्रेन से यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
बिलासपुर में हो चुका है बड़ा रेल हादसा इस घटना के दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। ट्रेन के डिब्बे अलग होते ही यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। Bilaspur Train Accident गौरतलब है कि कुछ महीने पहले, नवंबर 2025 में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक मेमू पैसेंजर ट्रेन भीषण हादसे का शिकार हुई थी। उस घटना में 14 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। हादसे में रेलवे को भी भारी नुकसान हुआ था।