Chhindwara Death News: छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप बना ‘मौत का ज़हर’, सीएम के निर्देश पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलंबित, फार्मा कंपनी भी घेरे में!
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। जिले के परासिया क्षेत्र में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक 11 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य बच्चे गंभीर हालत में नागपुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है
chhindwara death news
- जहरीली कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत
- डॉ. प्रवीण सोनी निलंबित, एफआईआर दर्ज
- FIR में डॉक्टर और फार्मा कंपनी शामिल
Chhindwara Death News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। जिले के परासिया क्षेत्र में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक 11 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य बच्चे गंभीर हालत में नागपुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है।
सीएम ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देश पर, इस मामले में सबसे पहले कार्रवाई की गाज गिरी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी पर। डॉ. सोनी को शिशुओं के उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में अटैच किया गया है।
शनिवार रात दर्ज हुई FIR
शनिवार देर रात छिंदवाड़ा पुलिस ने डॉ. सोनी और तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित मेसर्स श्रेसन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। डॉ. सोनी पर प्रतिबंधित सिरप का प्रयोग कर बच्चों के इलाज में लापरवाही, घातक दवा देने, और सरकारी दिशानिर्देशों की अवहेलना का आरोप है।
Chhindwara Death News: स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त जांच में यह साफ हुआ कि कोल्ड्रिफ सिरप में जहरीले केमिकल्स की मात्रा तय मानकों से कई गुना अधिक पाई गई, जिसने मासूमों की किडनी फेल कर दी। यह दवा पहले से प्रतिबंधित थी, फिर भी इसे बाजार में खुलेआम बेचा जा रहा था।
इस घटना के बाद प्रदेशभर में कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी मेडिकल स्टोर और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि इस सिरप का स्टॉक तुरंत जब्त करें और वितरण बंद करें। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में इस दवा की खेप की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
Chhindwara Death News: दरअसल, परासिया के बाल रोग चिकित्सक प्रवीण सोनी के क्लिनिक में इलाज कराने वाले कई बच्चों को कोल्ड्रिफ(coldrif) सिरप दिया गया था। इस सिरप को पिलाने के बाद से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। और इसमें 11 बच्चों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि डॉ सोनी सरकारी अस्पताल में पदस्थ हैं, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर निजी क्लीनिक में मरीजों को वही सिरप प्रिस्क्राइब कर रहे थे, जिसके पीने से बच्चों की जान चली गई।

Facebook



