कमलनाथ को बताया मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री! कांग्रेस के पोस्टर से फिर बढ़ी हलचल

Kamal Nath as the future Chief Minister of Madhya Pradesh: अभी राज्य में विधानसभा चुनाव के तीन महीने के ही बीते हैं जिसमें कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में इस प्रकार से कांग्रेस के पोस्टर कांग्रेस की ही फजीहत करा रहे हैं।

कमलनाथ को बताया मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री! कांग्रेस के पोस्टर से फिर बढ़ी हलचल

Kamal Nath as the future Chief Minister of Madhya Pradesh

Modified Date: March 5, 2024 / 11:19 am IST
Published Date: March 5, 2024 11:15 am IST

Kamal Nath as the future Chief Minister of Madhya Pradesh:  छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ को मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले नाम के पोस्टर लगाए गए है जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गयी है।

दरअसल, महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा के द्वारा शुभकामनाओं के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें स्थानी सांसद नकुलनाथ के साथ ही कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कमलनाथ की तस्वरी के नीचे भावी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश लिखा गया है।

Kamal Nath as the future Chief Minister of Madhya Pradesh

अब इस पोस्टर को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है, भाजपा का कहना है कि लगातार हारने के बाद भी कांग्रेस के ख्वाब कम होने के के नाम नहीं रहे हैं। कांग्रेसी दिन में सपने देख रहे हैं।

बता दें कि अभी राज्य में विधानसभा चुनाव के तीन महीने के ही बीते हैं जिसमें कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में इस प्रकार से कांग्रेस के पोस्टर कांग्रेस की ही फजीहत करा रहे हैं।

हालाकि इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि वे पोस्टर गलती से लग गया है पिछले साल का पोस्टर था जोकि गलती से प्रिंट हो गया है, प्रिंट करने वाले ने भी अपनी गलती मान ली है।

गौरतलब है कि हाल ही में कमलनाथ के भाजपा में जाने को लेकर अटकलों को बाजार गर्म था, जिसे लेकर खूब राजनीति​ हुई, यहां तक कि यह तय माना जाने लगा था कि कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली में जाकर भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं। बाद में बाजी पलट गई और किसी कारण से ऐसा नहीं हो सका था, अब एक बार फिर से ऐसा पोस्टर लगने से कमलनाथ सुर्खियों में हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com