Mimi Chakraborty Harassment: मौनी रॉय के बाद इस फेमस एक्ट्रेस और पूर्व सांसद के साथ स्टेज पर आपत्तिजनक हरकत, बड़े अधिकारी वारदात में शामिल, पुलिस तक पहुंचा मामला

Mimi Chakraborty Harassment News: बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती पर हरियाणा के बोंगांव में आयोजित एक सार्वजनिक इवेंट में कथित तौर पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है।

Mimi Chakraborty Harassment: मौनी रॉय के बाद इस फेमस एक्ट्रेस और पूर्व सांसद के साथ स्टेज पर आपत्तिजनक हरकत, बड़े अधिकारी वारदात में शामिल, पुलिस तक पहुंचा मामला

mimi Chakraborty/ image source: OnlyHeroines x handle

Modified Date: January 27, 2026 / 10:05 am IST
Published Date: January 27, 2026 9:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • मिमी चक्रवर्ती पर इवेंट में बदसलूकी
  • पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई
  • क्लब के अधिकारी तन्मय शास्त्री नामजद

नई दिल्ली: बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती पर हरियाणा के बोंगांव में आयोजित एक सार्वजनिक इवेंट में कथित तौर पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। घटना की जानकारी खुद मिमी ने दी और उन्होंने तत्काल बोंगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

Mimi Chakraborty Harassment: क्या है पूरा मामला ?

मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि 25 जनवरी को नया गोपालगंज युवक संघ क्लब के इवेंट में शामिल होने के दौरान उन्हें पब्लिक के सामने अपमानजनक और असभ्य व्यवहार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए क्लब के अधिकारियों और विशेष रूप से तन्मय शास्त्री को नामजद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।

Who is Mimi Chakraborty: अभिनय से राजनीति तक मिमी चक्रवर्ती का सफर

मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में 25 से अधिक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। मिमी ने केवल अभिनय में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ी।

साल 2019 में मिमी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और भाजपा के उम्मीदवार अनुपम हाजरा को हराकर संसद पहुंचीं। हालांकि, साल 2024 की शुरुआत में उन्होंने सक्रिय राजनीति से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वे “राजनीति के लिए नहीं बनी हैं।”

Mimi Chakraborty: विवादों में मिमी

मिमी चक्रवर्ती का नाम हाल के वर्षों में कई विवादों में भी रहा है। साल 2025 में ईडी ने उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में समन भेजा था। उन पर ऐप के विज्ञापन और वित्तीय लेनदेन में संलिप्त होने का आरोप लगा था। इस मामले ने मिमी को एक बार फिर मीडिया के फोकस में ला दिया।

हालांकि विवादों के बावजूद मिमी अपनी एक्टिंग में सक्रिय हैं। उनकी अगली फिल्म ‘क्वीन्स’ का हाल ही में पोस्टर जारी हुआ है। पोस्टर में मिमी हाथ में बंदूक लिए एक दमदार और साहसी अवतार में नजर आ रही हैं। फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म मिमी के करियर में एक और धमाकेदार कदम साबित हो सकती है।

मिमी पर हुए उत्पीड़न की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस और आलोचकों ने एकजुट होकर मिमी के समर्थन में आवाज उठाई है। सोशल प्लेटफॉर्म्स पर लोग क्लब आयोजकों की आलोचना कर रहे हैं और पुलिस से जल्द निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।