बच्चों को यहां जबरन पढ़वाई जा रही थी बाईबल, बाल संरक्षण आयोग ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

बच्चों को यहां जबरन पढ़वाई जा रही थी बाईबल : Children were being forced to read the Bible here, read full news

बच्चों को यहां जबरन पढ़वाई जा रही थी बाईबल, बाल संरक्षण आयोग ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 13, 2021 6:29 pm IST

जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर में फोस्टर केयर होम में जबरन बाइबल पढ़वाया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ है। इस मामले को लेकर अब बाल संरक्षण आयोग ने कलेक्टर और एसपी को FIR का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत भी FIR की सिफारिश की है।

Read more :  भाजपा विधायक का रविवार देर रात निधन, BJP में शोक की लहर

बता दें कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने 18 नवंबर को फोस्टर केयर होम का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान फोस्टर केयर होम में कई अनियमितता मिली थी। जिसमें जबरन बाइबल पढ़वाने की बात की सामने आई थी। अब इस मामले को लेकर बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है और कलेक्टर- एसपी को फोस्टर केयर होम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।