Sidhi News: छात्रावास में सो रही 7वीं की छात्रा को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत, जिला पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश
Sidhi News: कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास खरबर में अध्ययनरत कक्षा 7वीं की छात्रा पूजा बैगा उम्र 13 वर्ष की सर्पदंश से दर्दनाक मृत्यु हो गई।
Sidhi News। Photo Credit: IBC24 File Image
- कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पढ़ने वाली छात्रा को सांप ने काटा।
- इलाज के दौरान हुई छात्रा की मौत।
- जिला पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश।
सीधी: Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुसमी बनांचल क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास खरबर में अध्ययनरत कक्षा 7वीं की छात्रा पूजा बैगा उम्र 13 वर्ष की सर्पदंश से दर्दनाक मृत्यु हो गई। छात्रावास में सोते समय उक्त छात्रा को सांप ने काट लिया और प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए ले जाते समय छात्रा की मौत हो गई।
कैसे हुई छात्रा की मौत
Sidhi News: मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार, पूजा अन्य छात्राओं के साथ छात्रावास में सो रही थी। तभी अचानक छात्राओं ने देखा कि, पूजा बेसुध पड़ी है और उसके शरीर पर सर्पदंश के निशान हैं। छात्राओं ने तुरंत बरामदे में सो रहे चौकीदार को इसकी सूचना दी। चौकीदार मौके पर पहुंचा और सांप को देखते ही मार दिया। इसके बाद पूजा को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
जिला पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश
Sidhi News: घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम को तत्काल छात्रावास रवाना कर दिया है। प्रशासन ने छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी एवं स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर भी समीक्षा के संकेत दिए हैं। छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। साथ ही छात्रावासों में सुरक्षा और निगरानी पर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या रात्रि सुरक्षा पर्याप्त थी? सर्पदंश के बाद फौरन प्राथमिक उपचार की व्यवस्था क्यों नहीं थी? इन सवालों के जवाब अब जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे।

Facebook



