CG Shikshak Bharti 2025 Notification: 5000 पदों पर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के​ लिए गुड न्यूज, प्रशासन ने रिक्रूटमेंट के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, देखिए पूरी डिटेल

CG Shikshak Bharti 2025 Notification: 5000 पदों पर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के​ लिए गुड न्यूज / Image Source: IBC24 Customized

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 01:56 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 01:56 PM IST

Anganwadi Bharti 2025 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती / Image: File

HIGHLIGHTS
  • शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
  • स्नातक पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
  • 28 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

बीजापुर: CG Shikshak Bharti 2025 Notification:  शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बीजापुर जिले में शिक्षा मितान के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 28 अगस्त तक का समय दिया गया है। सबसे अहम बात ये है कि रिक्त पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी।

Read More: Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, बोले- एक ही झटके में कर सकता हूं ‘तबाह’ 

CG Shikshak Bharti 2025 Notification:  जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 47 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर पास तय की गई है। साथ ही अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्य किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-बीजापुर में दिनांक 20 अगस्त 2025 से दिनांक 28 अगस्त 2025 शाम 04.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर एवं स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

रिक्त पदों का विवरण

स.क्र. जिला अंग्रेजी गणित भौतिक रसायन जीव विज्ञान
1 बीजापुर 9 19 7 4 8
क्र. विषय विषय समूह
1 गणित गणित
2 व्याख्याता भौतिकी भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/एप्लाइड भौतिकी/न्यूक्लियर भौतिकी
3 व्याख्याता रसायन रसायन/बायोकेमेस्ट्री
4 व्याख्याता अंग्रेजी अंग्रेजी
5 व्याख्याता जीवविज्ञान वनस्पति शास्त्र/प्राणी शास्त्र/लाइफ साइन्स, जैविकी / अनुवांशिकी (जेनेटिक्स) / सूक्ष्म जैविकी (माइक्रोबायोलॉजी)/ जैव प्रोद्योगिकी (बायोटेक्नॉलाजी) / आणविक जीव विज्ञान (मालिकुलर बायोलॉजी) पादप कार्यिकी (प्लान्ट फिजियोलॉजी) तथा स्नातक स्तर में प्राणीशास्त्र अथवा वनस्पति शास्त्र विषय रहा हो

भर्ती के लिए आवश्यक शर्तें

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत के साथ स्नातकोत्तर/समकक्ष एवं बी.एड. की उपाधि ।
  • चयन प्रक्रिया स्नातकोत्तर योग्यता का 60 अंक एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंक का 40 को जोडकर मेरिट तैयार किया जायेगा।
  • राजस्व जिला बीजापुर के निवासी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। किसी भी स्थिति में अन्य जिले के आवेदक मान्य नही होंगे।
  • चयन प्रक्रिया हेतु सर्वप्रथम ग्राम पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर को प्रथम प्राथमिकता दिया जायेगा।
  • अन्य शर्ते :-
  • शिक्षा मितान मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है, अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति/पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे, अपितु चयनित होने के उपरांत संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश संस्था के प्राचार्य के द्वारा दिए जायेंगे।
  • मानदेयः- शिक्षा मितान को 18000/-डी.एम.एफ. मद से भुगतान उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा।
  • संस्था प्रमुख द्वारा शिक्षा मितान की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी, एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगी। निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर आनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी।
  • शिक्षा मितान शैक्षणिक व्यवस्था है, नियोक्ताकर्ता द्वारा कभी भी सेवा समाप्त की जा सकेगी।
  • आवेदन पत्र जमा करने की विधिः- आवेदन पत्र वांछित प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 20.08.2025 से अभ्यर्थी कार्यालय में उपस्थित होकर एवं स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से इस प्रकार भेजे की कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-बीजापुर को अंतिम तिथि 28.08.2025 तक कार्यालयीन समय शाम 4:00 बजे तक उपलब्ध हो जाये। आवेदक को लिफाफा के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम एवं विषय उल्लेखित करना अनिवार्य होगा।
  • उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। यह नियुक्ति 30 अप्रैल 2026 तक के लिए होगी। उक्त अवधि में संबंधित विषय के नियमित शिक्षक की पदस्थापना शासन स्तर से होती है तो यह नियुक्ति स्वतः निरस्त मानी जावेगी।
  • आवेदक को बीजापुर का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा।
  • चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य किये जायेगें।
  • विज्ञापन तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएँ तथा अन्य जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगें।
  • निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में आवेदन निरस्त किया जावेगा।
  • अन्य शिक्षको की भांति इन शिक्षकों को भी अन्य आबंटित शालेय कार्य यथा मूल्यांकन, शालेय गतिविधियां आदि से भागीदारी सुनिश्चित करना होंगा। जिसके लिये अतिरिक्ति मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
  • अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी संबंधित को पृथक से नही दी जावेगी।
  • चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नही किया जावेगा।
  • रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ एवं विलोपित हो सकती है, इसके लिए समिति का निर्णय अंतिम होगा।
  • आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबधी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
  • विज्ञापन एवं आवेदन पत्र (निर्धारित आवेदन प्रारूप ही मान्य होगा) का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते बीजापुर जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं।
  • साक्षात्कार एवं दस्तावेज परीक्षण की तिथि पृथक से दिया जायेगा।

 

शिक्षा मितान पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 है ।

शिक्षा मितान पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बी.एड. की उपाधि होनी चाहिए ।

इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

इच्छुक उम्मीदवार अपना पूरा बायोडाटा और आवेदन पत्र व्यक्तिगत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीजापुर में या स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं ।

कौन से उम्मीदवार शिक्षा मितान के पद के लिए पात्र हैं?

केवल बीजापुर जिले के राजस्व निवासी ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं ।

शिक्षा मितान पद के लिए मासिक मानदेय कितना है?

चयनित शिक्षा मितान को ₹18,000 प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा ।