स्कूलों में 28 मार्च से शुरू होंगी क्लासेस, छात्रों के लिए की गई करियर गाइडेंस की भी व्यवस्था

28 मार्च से होंगी शुरू क्लासेस, 9वीं-11वीं की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स कर सकेंगे 10वीं-12वीं की पढ़ाई Classes will start from March 28 in mp

  •  
  • Publish Date - March 27, 2022 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

school open monday

भोपाल। Classes will start from March 28 in mp मध्यप्रदेश में 28 मार्च से कक्षा 11वीं की क्लासेस शुरू होंगी। इन कक्षाओं में 10वीं की छमाही परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स भी बैठ सकेंगे, उन्हे भी क्लासेस में बैठने की अनुमति होगी। 9वीं और 11वीं की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स भी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Lok Gayak Dinesh Verma | Chhattisgarhi Lok Geet | छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत | Chhattisgarh Ke Rang

Classes will start from March 28 in mp इस दौरान स्कूलों में करियर गाइडेंस की व्यवस्था भी की गई है। करियर गाइडेंस की व्यवस्था के माध्यम से छात्रों को सब्जेक्ट चुनने में मदद मिलेगी। इसी के लिए ही करियर गाइडेंस की व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट के साथ पेरेंट्स को बुलाकर गाइड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पुतिन की फटकार के बाद रूसी रक्षा मंत्री को आया हार्ट अटैक! युद्ध में असफलता से थे नाराज, यूक्रेन का दावा