MP News: बंद कमरे में शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय के बीच बातचीत, इस दिग्गज नेत्री को सुरक्षाकर्मियों ने मिलने से रोका, 10 मिनट तक करना पड़ा इंतजार
बंद कमरे में शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय के बीच बातचीत, Closed door conversation between Shivraj Singh and Kailash Vijayvargiya

इंदौर: केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर पर पहुंचे। अपनी खास स्टाइल और आम लोगों की नब्ज पर पकड़ रखने वाले चौहान इस दौरान खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बंद कमरे में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की और लंबी बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर भी कक्ष में जाने के लिए आई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कक्ष के बाहर ही रोक दिया। तकरीबन 10 मिनट तक वो बाहर ही खड़ी रही। हालांकि दोनों सीनियर नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
3 राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ शिवराज की मीटिंग
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और सोयाबीन उत्पादक राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोयाबीन के उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने पर मंथन कर रहे हैं। इस दौरान शिवराज ने सोयाबीन किसानों के साथ संवाद भी किया। बैठक के दौरान ‘खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन-तिलहन’ पर प्रस्तुतीकरण हुई। सोयाबीन के इतिहास, वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियों और उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयासों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।