प्रदेश के इन संभागों में बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने का अनुमान, अलर्ट जारी

Clouds will rain in these divisions of the state, thunderstorms are expected, alert issued

प्रदेश के इन संभागों में बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने का अनुमान, अलर्ट जारी

Weather Update

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: September 17, 2022 3:12 pm IST

Clouds will rain in these divisions of the state: भोपाल- मप्र में पिछले 4-5 दिन से जारी भारी बारिश से फिलहाल कुछ दिन प्रदेशवासियों को राहत रहेंगी। मौसम केन्द्र के मुताबिक जिस वेल्मार्ट लो प्रेशर एरिया से सिस्टम के कारण बारिश हो रही थी. वह अब कमजोर होकर सेंट्रल यूपी तरफ बढ़ गया है। जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश थम गयी है। इसके साथ ही प्रदेश के सिर्फ कुछ जिलों में ही गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार है।

यह भी पढ़े: Cheetahs back To India Live Updates : Gwalior के लिए रवाना हुए PM Modi #Cheetahreturns

प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

Clouds will rain in these divisions of the state: जानकारी के मुताबिक जबलपुर,नर्मदापुरम,भोपाल संभाग के जिलों समेत खण्डवा,खरगोन,बुराहनपुर,सीधी,सिंगरौली,अनूपपुर में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। जिसके लिए मौसम विभाग दौरा येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि रविवार के बाद बंगाल की खाड़ी के आसपास एक सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जिसके चलते आज से 2-3 दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश हो सकती है। खासतौर पर पूर्वी मप्र के जिलों में जैसे की जबलपुर,सीधी,सिंगरौली,सागर,रीवा यहां भारी बारिश होने के आसार है।

 ⁠

यह भी पढ़े: यूक्रेन को लेकर भारत, चीन की टिप्पणी विश्व की चिंता को दिखाती है : ब्लिंकन


लेखक के बारे में