weather changed again: ठंडी हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Clouds will rain with cold winds, heavy rain likely in these places, alert issued

weather changed again: ठंडी हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

IMD predicts unseasonal rain in parts of Maharashtra in next 48 hours

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 20, 2022 5:01 pm IST

weather changed again: भोपाल :मप्र से मानसून की विदाई के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। जहां पिछले दिनों प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश हो रही थी तो अब वहीं किसी भी वेदर सिस्टम के एक्टिव न होने के कारण प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया है पर साथ ही हल्की गुलाबी ठंड की दस्तक भी हो गयी है। मौसम केन्द्र के मुताबिक इस समय प्रदेश में हवाओं का रूख उत्तर और उत्तर-पूर्वी है। जिसके चलते तापमानों में थोड़ी गिरावट हुई है और रात में हल्की ठंडक होने लगी है।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए उपग्रहों का सहारा लेगी

25 अक्टूबर के बाद मप्र में बढ़ेगी ठंड

weather changed again; दीपावली के दौरान एक वेस्टर्न डिस्टरवेंस आने की संभावना है पर उसका असर मप्र के मौसम पर नहीं होगा। वेस्टर्न डिस्टरवेंस के निकल जाने के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है और 25 अक्टूबर के बाद ठंड पूरी तरह से मप्र में दस्तक दे देंगी..बता दें कि पिछले 24 घंटों में उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान काफी गिरे वहीं बाकी के संभागों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. सबसे कम न्यूनतम तापमान 13*C मंडला में दर्ज किया गया।

 ⁠


लेखक के बारे में