CM Dr. Mohan Yadav prayed for Team India : जो मांगी है दुआ..! सीएम डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया के लिए की प्रार्थना, कहा- ‘भारत वर्ल्ड कप जीते’

CM Dr. Mohan Yadav prayed for Team India: सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत के वर्ल्ड कप जीते, बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं।

CM Dr. Mohan Yadav prayed for Team India : जो मांगी है दुआ..! सीएम डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया के लिए की प्रार्थना, कहा- ‘भारत वर्ल्ड कप जीते’

CM Dr. Mohan Yadav prayed for Team India

Modified Date: June 29, 2024 / 05:58 pm IST
Published Date: June 29, 2024 5:55 pm IST

अजय द्विवेदी,छिंदवाड़ा

CM Dr. Mohan Yadav prayed for Team India : आज शाम को टी20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने जा रहा है। भारतीय टीम इस समय मजबूत स्थिति में है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर रही है। देश के कोने कोने में टीम इंडिया के जीतने को लेकर पूजा पाठ और हवन किया जा रहा है। तो वहीं मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी टीम इंडिया के लिए प्रार्थना मांगी है।

read more : Arvind Kejriwal Latest News : फिर मुसीबत में फंसे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा 

CM Dr. Mohan Yadav prayed for Team India : सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत के वर्ल्ड कप जीते, बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम विजेता की भांति खेल रही है। इस बीच, सीएम ने कार्यकर्ताओं ने साथ भोजन भी किया है।

 ⁠

 

बता दें कि भारत ने अबतक केवल एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद 2014 में भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रही थी।

 

भारतीय टीम की संभाव‍ित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years