कल ग्वालियर में अटल स्मारक का शिलान्यास करेंगे CM मोहन यादव, अलंकरण समारोह समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दरअसल मध्य प्रदेश नई सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 25 दिसंबर को पहली बार ग्वालियर आने वाले हैं। अपने CM के जोरदार स्वागत करने के लिए जिला भाजपा तैयारी में जुटी हुई है।

कल ग्वालियर में अटल स्मारक का शिलान्यास करेंगे CM मोहन यादव, अलंकरण समारोह समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

MP Chhindwara Loksabha Seat

Modified Date: December 24, 2023 / 07:39 pm IST
Published Date: December 24, 2023 7:36 pm IST

CM Dr. Mohan Yadav will go to Gwalior on 25th December : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 25 दिसंबर को ग्वालियर प्रस्तावित यात्रा को लेकर भाजपा स्वागत की तैयारी में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट हुआ है। मुख्यमंत्री 5 घंटे तक शहर में रहने वाले हैं। अपने दौरे के दौरान कई कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे। इसलिए उनकी सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिस के जवान चप्पे – चप्पे पर तैनात रहेंगे और ट्रैफिक को भी डायवर्ड किया जाएगा। वही सभी कार्यक्रम स्थलों का कलेक्टर और एसपी ने निरीक्षण कर जायजा लिया।

CM Dr. Mohan Yadav will go to Gwalior on 25th December : दरअसल मध्य प्रदेश नई सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 25 दिसंबर को पहली बार ग्वालियर आने वाले हैं। अपने CM के जोरदार स्वागत करने के लिए जिला भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। वहीं जिला प्रशासन भी उनकी तैयारीयों में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर CM के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी ग्वालियर आ रहे हैं और लगभग 5 घंटे तक शहर में रहेंगे इस दौरान सिरोल पहाड़ी पर अटल स्मारक का शिलान्यास करेंगे।

read more: DGP Ashok Juneja Meeting : बढ़ती नक्सली घटनाओं के बीच डीजीपी अशोक जुनेजा ली अधिकारीयों की बैठक, की एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

 ⁠

ग्वालियर फोर्ट पर तबला दरबार, के अलावा तानसेन समारोह में शामिल होंगे ओर शास्त्रीय गायक पंडित गणपति भट्ट हासणगि को तानसेन अलंकरण से सम्मानित करेंगे। साथ ही मालव लोक कला केंद्र उज्जैन को राजा मानसिंह तोमर सम्मान देंगे। शाम महाराज बाड़ा पहुंचकर ग्वालियर गौरव दिवस में कार्यक्रम में शामिल होंगे और शहर की पांच विभूतियां को सम्मानित करेंगे।

CM के आगमन को देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जहां-जहां CM पहुंचने वाले हैं वहां की तैयारीयों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। आपको बता दें की CM की सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेगा। सीएम के रूट को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। जिससे शहर के नागरिकों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

read more: MP Cabinet Oath Taking Ceremoney: कल हो सकता है डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, तैयार हो गई मंत्रियों की फाइनल सूची


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com