Caste Census: जातिगत जनगणना पर बोले CM मोहन यादव, मोदी का फैसला आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा कदम

Caste Census: जातिगत जनगणना पर बोले CM मोहन यादव, मोदी का फैसला आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा कदम

Caste Census: जातिगत जनगणना पर बोले CM मोहन यादव, मोदी का फैसला आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा कदम

caste census/ Image Credit: MP DPR

Modified Date: April 30, 2025 / 11:25 pm IST
Published Date: April 30, 2025 11:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार ने पहली बार जातिगत जनगणना को आधिकारिक जनगणना में शामिल करने का फैसला किया।
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे युग परिवर्तन का संकेत और पिछड़ों के लिए न्याय का रास्ता बताया।
  • विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा गया कि जनता अब ख्याली पुलाव नहीं, ठोस फैसले चाहती है।

भोपाल: Caste Census जनगणना की न केवल घोषणा करना बल्कि जनगणना में जातिगत जनगणना के निर्णय का परिपालन कराना यह आजादी के बाद किसी भी देश के प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा निर्णय है।

Read More: Kesari Veer Trailer Out: सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 

Caste Census हमारे लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार इसीलिए कई मायनों में सब से हटकर के यह भी सत्य है कि हमारे देश में स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की भी सरकार रही लेकिन हम को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने 24 दलों को मिलाकर सरकार चलाई। लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने सहयोगी दलों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ जिस प्रकार से देश हितैषी निर्णय लिए हैं, यह युग परिवर्तन का समय है।

 ⁠

Read More: CG Naxal News: नक्सलियों की तरफ से चर्चा के लिए कौन आएगा बताएं? तेलंगाना के बड़े लीडर्स फंसे तो पीड़ा हो रही? गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूछे सवाल 

देश की ऐसी सारी बातों को जिसके कारण देश में अतीत के घटनाक्रमों से बहुत कष्ट हुआ और उन कष्टों के निवारण के लिए एतिहासिक निर्णय माननीय प्रधानमंत्री मोदी का है जिन्होंने जातिगत जनगणना को जोड़कर के जनगणना की बात कही है।

Read More: New Rules From 1st May 2025: 1 मई से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर… 

कैबिनेट के इस फैसले से समता, समरसता, सुशासन और समाजिक न्याय के एक नए युग का मैं प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय का पूर्णत: समर्थन करता हूं। उनका यह निर्णय वंचितों, पिछड़ों को नीति निर्माण केंद्र में रखकर सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास-सबका प्रयास का परिलक्षण है। खासकर अब कांग्रेस, राहुलगांधी और विरोध के वो लोग जिन्होंने दो मुंही नीति पर चलते हुए सभी मामलों में मुंह की खाई है। आज वो कह रहे हैं हमारे कहने पर जातिगत जनगणना कराई गई। यह वह भूल गए कि उनके बाप दादाओं की सरकार पहले रही है। उनके नाना, उनके पापा उनकी मम्मी पीठ पीछे से मनमोहन जी की सरकार चलाती थी और वही निर्णय लेते थे। लेकिन वह निर्णय नहीं करा पाए। वह किस मुंह से कहेंगे कि हमने सरकार को बाध्य किया और हमने निर्णय कराया। यह ख्याली पुलाव जिस प्रकार से पका रहे हैं जनता सब जानती है।

कांग्रेस की और सारे विरोधियों की पोल हर बार खुली है। एक-एक फैसला जो पूरे देश के हित में होना चाहिए और कठोरता के साथ सारे फैसले कराने का माद्दा अगर किसी में है तो वह यशस्वी प्रधानमंत्री में है। मैं मान कर चलाता हूँ कि आज की समय की आवश्यकता थी। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी क्रमश: वो सारे निर्णय करते जा रहे हैं जो वह सारे निर्णय युग परिवर्तन की तरह जनता में और इतिहास में याद किए जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।