CM public service campaign 2.0 will start from today

सीएम जनसेवा अभियान 2.0 की आज से होगी शुरुआत, अलीराजपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे CM शिवराज सिंह

CM public service campaign 2.0 will start from today, CM Shivraj will participate in the program in Alirajpur

Edited By :   Modified Date:  May 10, 2023 / 08:03 AM IST, Published Date : May 10, 2023/8:00 am IST

CM public service campaign 2.0 will start from today : भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से प्रदेश में एक और बड़ा सरकारी अभियान शुरू करने जा है। इसे सीएम जनसेवा अभियान-2.0 कहा जा रहा है। इस दौरान आम जनता से जुड़ी 67 सेवा के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।  माना जा रहा है कि इससे सरकारी दफ्तरों की लाल फीताशाही के खिलाफ जनता में नाराजगी को दूर किया जा सकेगा। पूरे प्रदेश में एक साथ 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का द्वितीय चरण संचालित किया जाएगा।

read more : karnataka assembly election 2023 : कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, EVM में बंद होगा 2615 उम्मीदवारों का भाग्य 

CM public service campaign 2.0 will start from today : कार्यक्रम का शुभारंभ 10 मई को अलीराजपुर से होगा। सीएम शिवराज का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि जन-सामान्य की कोई समस्या शेष न रहे और सीएम हेल्प लाइन में दर्ज सभी शिकायतों का निराकरण किया जाये। मंत्री, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सेवा-भाव से अभियान में अपना योगदान दें। लोगों की समस्याओं का समाधान करें इस अभियान के 2 घटक होंगे। पहले घटक में जन- सामान्य से संबंधित 67 सेवा के निराकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा।

read more : मणिपुर में फंसे छात्रों की आज होगी घर वापसी, मंगलवार को प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण गुवाहाटी में रूके थे छात्र 

इसमें अविवादित नामांतरण, बंटवारा, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन जैसी सेवाएं सम्मिलित हैं। यह सेवाएं राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, श्रम, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा- कौशल विकास और रोजगार, उद्यानिकी और परिवहन विभाग से संबंधित हैं।

read more : मणिपुर में फंसे छात्रों की आज होगी घर वापसी, मंगलवार को प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण गुवाहाटी में रूके थे छात्र 

द्वितीय घटक में सीएम हेल्प लाइन में 15 अप्रैल तक दर्ज किंतु अब तक लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। 67 नागरिक सेवाएं प्रदान करने वाले इस अभियान में मैदानी कार्यालयों में शिविर लगाए जाएगें। इसके साथ ही इन सेवाओं से संबंधित ऑन लाइन या ऑफ लाइन लंबित आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें