मणिपुर में फंसे छात्रों की आज होगी घर वापसी, मंगलवार को प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण गुवाहाटी में रूके थे छात्र
Students stranded in Manipur will return home today, students stayed in Guwahati due to technical fault in Tuesday's plane
Actor Aamir Raza Hussain passed away
Students stranded in Manipur will return to MP today : भोपाल। मणिपुर में फंसे एमपी के छात्रों की आज घर वापसी होगी। प्रदेश सरकार ने कुल 24 लोगों की वापस लाने का कार्य किया है। मंगलवार को प्लेन तकनीकी खराबी के कारण गुवाहाटी में छात्र रूके हुए थे। आज गुवाहाटी से दिल्ली के लिए छात्रों को रवाना किया जाएगा। जिसके बाद दिल्ली से इंदौर छात्रों को लाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने छात्रों के व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



