विधानसभा चुनाव से पहले होगा सड़कों का कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
विधानसभा चुनाव से पहले होगा सड़कों का कायकल्प, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान : CM Shivraj made big announcement for 2023 assembly elections
BJP karyasamiti baithak
भोपाल। MP Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है। एमपी की सड़क हमेशा से एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है। हर चुनाव में भाजपा प्रदेश की सड़कों को लेकर कांग्रेस को घेरती रही है। इसके साथ ही शिवराज सरकार सड़क निर्माण के क्षेत्र में हुए नए काम को अपनी उपलब्धि के तौर पर बताती रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की खराब सड़कें शिवराज सरकार की छवि धूमिल कर सकती है। दरअसल अगले साल विधानसभा चुनाव में इनकी खराब स्थिति इस छवि को दाग लगा सकती है इसलिए सरकार इस दिशा में सक्रिय हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क संधारण का काम युद्ध स्तर पर कराने के लिए नई योजना तैयार की है। इसमें साढ़े आठ हजार किमी सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए 1600 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय किए जाएंगे।
दरअसल, इस समय भोपाल सहित सभी जिलों में सड़कों की स्थिति खराब है। अतिवर्षा के कारण राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग व अन्य मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सड़कों की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। अगले साल प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठक, नेशनल यूथ गेम्स सहित प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम और विधानसभा चुनाव होना है। इसे देखते हुए सड़क सुधार को प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

Facebook



