डेढ़ साल पहले ही भाजपा को सताने लगी चुनाव की चिंता, सीएम शिवराज ने बीजेपी विधायकों से पूछे पांच बड़े काम

सीएम शिवराज ने बीजेपी विधायकों से पूछे पांच बड़े काम! CM Shivraj Singh Chauhan Asks 5 Major Works to BJP MLAS

  •  
  • Publish Date - January 20, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल: CM Shivraj Singh Chauhan मध्यप्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव को अभी डेढ़ साल का वक्त हो लेकिन बीजेपी को चुनाव की चिंता सताने लगी है। इसलिए एंटी इनकम्बेंसी कम करने के फॉर्मूले पर शिवराज सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों से क्षेत्र के पांच बड़े काम पूछे हैं। सरकार ने 127 BJP विधायको से ही काम के प्रपोजल मांगे हैं। इसे कांग्रेस नेता भेदभाव बता रहे हैं।

Read More: मिशन 2023 में जीत के लिए जुटी BJP, बूथ विस्तारक अभियान का हुआ आगाज

CM Shivraj Singh Chauhan विधानसभा चुनाव 2023 से पहले शिवराज सरकार अपना किला और मजबूत करना चाहती है। इसके लिए विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य कराया जाएगा। सरकार ने बीजेपी विधायकों से क्षेत्र की 5 ऐसी विकास योजनाओं का प्रस्ताव भेजने को कहा है जो कुल 15 करोड़ रुपए तक की बजट सीमा में आते हों। इन योजनाओं को बजट प्रस्तावों में शामिल किए जाने की कवायद चल रही है।

Read More: मैनपुरी के करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उधर लगातार जारी है नेताओं के दल बदल का सिलसिला

मंत्रालय से बीजेपी विधायकों को भेजे गए पत्र में क्षेत्र के 5 ऐसे कार्यों की डीपीआर बनाकर मांगे गए हैं। विधायकों ने अपने क्षेत्र की प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजना शुरू भी कर दिया है। इधर कांग्रेस विधायकों में इस तरह का कोई संदेश नहीं मिलने पर नाराजगी है। विपक्ष सरकार की इस कवायद को पक्षपात बता रहा है। वहीं विपक्ष के विरोधी स्वर पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया।

Read More: 2 करोड़ 94 लाख गबन के मामले में बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर समेत 5 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना की वजह से पिछले दो साल से विकास कार्य पिछड़े हुए हैं। जनता अपने क्षेत्र के विधायक से काफी नाराज है। ऐसे में सरकार की मंशा है कि दो साल में विकास को पटरी पर लाया जाए। विधायकों से प्लान मांगने के पीछे विधानसभा चुनाव के पहले एंटी इनकंबेंसी दूर करने का मकसद है। लेकिन इसमें भेदभाव को लेकर विवाद उठ रहा है।

Read More: बेल्ट की तरह बांधकर 65 लाख रुपए का सोना कोलकाता से नागपुर जा रहा था अंतर्राष्ट्रीय तस्कर, DRI ने रायपुर में दबोचा