सीएम शिवराज कल बनेंगे टीचर, बच्चों से राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास और महत्व पर करेंगे चर्चा

CM Shivraj will become a teacher tomorrow, will discuss the history and importance of the national flag with the children

सीएम शिवराज कल बनेंगे टीचर, बच्चों से राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास और महत्व पर करेंगे चर्चा

CM Shivraj Singh Chauhan

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 9, 2022 7:03 pm IST

CM Shivraj will become a teacher tomorrow:भोपाल :  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मॉडल स्कूल भोपाल में तिरंगा के इतिहास के संबंध में बच्चों कि क्लास लेंगे। साथ ही बच्चों को तिरंगे के इतिहास और उसके महत्व को भी समझयगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज की विकास गाथा, महत्व और ध्वज फहराने की सावधानियों के विषय में बच्चों से संवाद भी करेंगे।

यह भी पढ़े : Railway Minister से मिलीं Renuka Singh | Ambikapur-Delhi Train चलाए जाने पर जताया आभार

मुख्यमंत्री कल स्कूल के बच्चों से करेंगे संवाद

CM Shivraj will become a teacher tomorrow: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तिरंगे की कहानी रोचक और सरल भाषा में सुनाएंगे। ताकि बच्चे तिरंगे और उसके महत्व को जान पाए , साथ ही हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य को भी बताएंगे। मॉडल स्कूल की क्लास में मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों को बताया जाएगा कि तिरंगा झंडा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है और भारत का गौरव है। इसी के साथ झंडे को सम्मान के साथ लहराने और देश को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक कर्त्तव्यों का संकल्प लेने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

 ⁠

लेखक के बारे में