Inauguration of Hanuman Lok: सीएम शिवराज आज छिंदवाड़ा को देंगे बड़ी सौगात, 1437.29 करोड़ रुपए के विकास कार्यों करेंगे लोकार्पण

सीएम शिवराज आज छिंदवाड़ा को देंगे बड़ी सौगात, 1437.29 करोड़ रूपए के विकास कार्यों करेंगे लोकार्पण! CM Shivraj will inaugurate development works in Chhindwara today

Inauguration of Hanuman Lok: सीएम शिवराज आज छिंदवाड़ा को देंगे बड़ी सौगात, 1437.29 करोड़ रुपए के विकास कार्यों करेंगे लोकार्पण

Monthly installment of Ladli Behna Yojana

Modified Date: August 24, 2023 / 12:58 pm IST
Published Date: August 24, 2023 12:32 pm IST

भोपाल: Inauguration of Hanuman Lok मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 24 अगस्त को छिन्दवाड़ा जिले में हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन और जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन में लगभग 1437.29 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

Read More: Online Satta App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, पुलिस अधिकारी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Inauguration of Hanuman Lok मुख्यमंत्री चौहान आज 24 अगस्त को सोंसर तहसील के ग्राम सांवली में 26.50 एकड़ भूमि में 35.23 करोड़ रुपए लागत से निर्मित होने वाले हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान जामसांवली मंदिर में हनुमान दर्शन एवं आरती भी करेंगे।

 ⁠

Read More: इस दिन है श्रावण मास की आखिरी पूर्णिमा, जानिए क्या है इस पूर्णिमा का महत्व, कैसे होती है इसकी पूजा

मुख्यमंत्री चौहान छिन्दवाड़ा नगर जनदर्शन कार्यक्रम में ईमलीखेला चौक, पोलाग्राउंड,राजपाल चौक, फव्वारा चौक, बड़ीमाता मंदिर,शनिचरा बाजार, लालबाग से होते हुए पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Read More: Big Accident in Saharanpur: दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी 

मुख्यमंत्री चौहान पुलिस ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम में 1400 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके अंतर्गत कुल 848.29 करोड़ रुपए लागत की माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित 711 ग्रामों की जल कलश यात्रा के 711 कलशों का पूजन कर माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान लगभग 260.05 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कायों का भूमिपूजन एवं लगभग 237.43 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करेंगे।

Read More: Samvida Karmchari Niyamitikaran: सभी संविदा-अनियमित कर्मचारियों का होगा नि​यमितीकरण, रक्षा बंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, सीएम ने किया ऐलान

शिवराज सरकार में छिंदवाड़ा में बन रहे श्री हनुमान लोक के विषय में

– जामसांवली में 26 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनेगा श्री हनुमान लोक।

– प्रथम चरण में 35 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य-

– भव्य प्रवेश द्वार मराठावाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार में भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी।

– चिरंजीवी पथ – मुख्य प्रवेश द्वार से प्रथम प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा।

– प्रथम प्रांगण – चिरंजीवी पथ एवं प्रथम प्रांगण के 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनी पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा।

– द्वितीय प्रांगण लगभग 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से भक्त – शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण.

– मुक्ताकाश मंच – रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए जलाशय के तट पर 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बनेगा ओपन एयर थियेटर ।

– संजीवनी बूटी लाने वाले भगवान के संकटमोचक स्वरूप से प्रेरणा लेकर परिसर में बनेगा आयुर्वेदिक चिकित्सालय ।

– मंदिर के समीप बहने वाली नदी तट के सौंदर्यीकरण एवं लैंडस्केपिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था बनाई जाएगी।

– 37 हजार वर्गफुट में निर्मित किया जाएगा कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, ट्रस्ट ऑफिस, प्रशासनिक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम।

– प्रसाद-पूजन सामग्री एवं भोजन आदि व्यवस्था के लिए 120 दुकान एवं फूड कोर्ट बनेंगे।

– 400 चार पहिया वाहनों एवं 400 दो पहिया वाहनों की क्षमता के लिए डेढ़ लाख वर्गफुट क्षेत्र में पार्किंग विकसित की जाएगी।

– द्वितीय चरण में राम काज होगा पूर्ण –

– रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास

– अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय

– योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर

– जाम नदी पर घाट का निर्माण

– वाटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया

– भक्त निवास, भोजनालय एवं गौशा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।