Big Accident in Saharanpur: दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी! Big Accident in Saharanpur

  •  
  • Publish Date - August 24, 2023 / 11:17 AM IST,
    Updated On - August 24, 2023 / 11:38 AM IST

सहारनपुर। Big Accident in Saharanpur उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है। जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता। बताया जा रहा है कि यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 8 लोगों की सांस थम गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Read More: Online Satta App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, पुलिस अधिकारी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Big Accident in Saharanpur मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम सहरानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बोंदकी गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार करीब 45 लोग सवार होकर एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी में तेज बहाव की वजह से फंस गई।

Read More: इस दिन है श्रावण मास की आखिरी पूर्णिमा, जानिए क्या है इस पूर्णिमा का महत्व, कैसे होती है इसकी पूजा

ट्रैक्टर चालक नदी से पार कर रहा था, लेकिन अनियंत्रित को पलट गई। जिसके बाद सभी लोग बह गए। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस राहत कार्य में जुट गई। घटना में 2 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 8 की जान चली गई। इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

Read More: Chandrayaan3 Landing: ‘हम तो पहले ही चांद पर रह रहे न वहां पानी है न यहां, न वहां बिजली है न यहां’ Chandrayaan 3 को लेकर पाकिस्तानी शख्स का वीडियो वायरल

हादसे को लेकर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं। साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें