इंतजार खत्म: इस योजना से जुड़े लोगों के खाते में सरकार कल ट्रांसफर करेगी 345 करोड़ 59 लाख रुपए, देखें
CM Shivraj will transfer Rs 345 crore 59 lakh : इस योजना से जुड़े लोगों के खाते में सरकार कल ट्रांसफर करेगी 345 करोड़ 59 लाख रुपए, देखें
Mahilao ko milenge 15000 rupess
भोपाल। CM Shivraj will transfer Rs 345 crore 59 lakh : मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना संबल और कर्मकार कल्याण मंडल की राशि कल यानी 12 अक्टूबर को जारी करेगी। रायसेन के दशहरा मैदान पर यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज इस कार्यक्रम में योजना से जुड़े हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : घर में गोलीबारी! एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप
CM Shivraj will transfer Rs 345 crore 59 lakh : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संबल योजना के प्रावधानों की जानकारी जनपद तथा पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल ) योजना तथा कर्मकार कल्याण मंडल की योजना से सभी पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए राज्य स्तर से जिला और ग्राम – वार्ड स्तर तक प्रभावी गतिविधियाँ संचालित की जाएँ। मुख्यमंत्री चौहान 12 अक्टूबर को रायसेन के दशहरा मैदान में संबल और भवन संनिर्माण श्रमिक हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि के अंतरण कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : आज का राशिफल : इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, नई नौकरी के साथ -साथ बन रहा प्रमोशन का योग…
निवास कार्यालय में बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्रम सचिन सिंहा, भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रायसेन कलेक्टर बैठक में वर्चुअली सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें : दक्षिण-पूर्व नाइजीरिया में बाढ़ के बीच नौका पलटी, 76 लोग लापता
मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में रायसेन के दशहरा मैदान पर 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आरंभ होगा। इसमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी और सहकारिता मंत्री एवं रायसेन जिले के प्रभारीअरविंद भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से 15 हजार 948 हितग्राहियों के खातों में 345 करोड़ 59 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की जाएगी। तीन कल्याण मंडलों की मार्गदर्शिका का विमोचन होगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के श्रमोदय आवासीय विद्यालयों को आईएसओ प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उत्तम श्रमिक पुरस्कारों का वितरण भी होगा। कार्यक्रम का प्रसारण सभी जनपद पंचायतों में होगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के व्यक्ति को तेलंगाना में किया गया गिरफ्तार, नक्सलियों से जुड़े होने के का है आरोप

Facebook



