करवा चौथ पर सीएम शिवराज ने पत्नी के साथ की पूजा, पानी पिलाकर खुलवाया व्रत, सुनाई कथा
करवा चौथ पर सीएम शिवराज ने पत्नी के साथ की पूजा! CM Shivraj worshiped with his wife on Karva Chauth, broke the fast by drinking water
भोपाल: CM Shivraj worshiped with his wife देशभर में सुहागिन महिलाएं पति की दिर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखीं हैं। आज देर रात चांद दिखने के बाद महिलाओं ने अपना व्रत खोला। वहीं, इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पत्नी साधना के साथ पूजा की है और सीएम ने पत्नी को करवा चौथ की कथा सुनाई।
Read More: IndVPak T20 World Cup Live Update: भारत को पहले विकेट की तलाश
CM Shivraj worshiped with his wife इस अवसर पर मिनी मुंबई कहलाने वाले इंदौर शहर में करवा चौथ मनाया गया. महिलाओ ने हाथों में मेहंदी रचाई और गीत-संगीत के साथ नृत्य भी किया। जबकि राजधानी भोपाल में भी महिलाओं ने व्रत रखकर पारम्परिक तरीके से पूजा करते हुए करवाचौथ का त्योहार मनाया। बता दें कि पति की लंबी उम्र के लिए आज सभी सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है।
Read More: पंजाब में अकाली दल को लगा बड़ा झटका, दो नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने कुछ इस तरह करवट ली कि चांद बादलों में जा छिपा। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक तरफ महिलाएं चांद के दीदार के लिए परेशान दिखीं, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा रहे लोगों को भी दिक्कत हुई।
सौभाग्य के पावन पर्व #करवा_चौथ पर धर्मपत्नी @SadhnaShivraj को जल ग्रहण करवाकर उनका व्रत पूर्ण कराया।
आज प्रदेश एवं देश की करोड़ों बहनों ने अपने पति की दीर्घायु व मंगल के लिए यह निर्जला व्रत रखा है।
चौथ माता मेरी सभी माताओं-बहनों की मनोकामनाएं पूरी करें, शुभकामनाएं! #KarwaChauth pic.twitter.com/LubPwFkRvB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 24, 2021

Facebook



