IndVPak T20 World Cup Live Update hindi: अंपायर ने नो बॉल पर KL Rahul को दिया आउट! निकली फैन्स की भड़ास
अंपायर ने नो बॉल पर KL Rahul को दिया आउट!!Ind Pak T20 World Cup Live Update hindi: KL Rahul Out No Ball Umpire
नई दिल्ली: IndVPak T20 World Cup Live Update hindi टी20 वर्ल्ड कप 2021 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच जारी है। टीम इंडिया 18 ओवर के बाद पांच विकेट खोकर 132 रन बनाई है। हालांकि भारत की शुरूआत खराब रही। बहुत कम ही स्कोर पर टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज आउट हो गए थे। जहां रोहित शर्मा अपनी पहली गेंद पर आउट हो गए वहीं शाहिन अफरीदी ने केएल राहुल को बोल्ड किया। लेकिन केएल राहुल को आउट दिए जाने का लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
Read More: IndVPak T20 World Cup Live Update: विराट कोहली का अर्द्धशतक
IndVPak T20 World Cup Live Update hindi केएल राहुल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल होती हुई दिखी, जिसमें साफ देखने को मिला कि शाहिन का पैर क्रीज से बाहर की तरफ था। हालांकि इस पर अंपायर का ध्यान भी नहीं गया। जब तक केएल राहुल कुछ समझ पाते या रिव्यू ले पाते तब तक वह भी मैदान से बाहर जा चुके थे। हालांकि अंपायरिंग को लेकर लोग काफी निराश दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना गुस्सा भी दिखाया।
देखें लोगों के ट्वीट्स –
Yes not fair
— Hemant Thakur (@h3mantthakur) October 24, 2021
Exactly bro repeat bhi nhi dikha rahe wtffff
— Rishi Tulaskar (@itsjust_rishi) October 24, 2021

Facebook



