सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह ने ‘गन्नु भैया’ विदिशा बाढ़ वाले गणेश जी के लिए बनाए छप्पन भोग
सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह ने 'गन्नु भैया' विदिशा बाढ़ वाले गणेश जी के लिए बनाए छप्पन भोग! CM Shivraj's wife Sadhna Singh made Chhappan Bhog for Ganesh ji
विदिशा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ बाढ़ वाले गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। वहीं, भगवान गणेश को सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह ने छप्पन भोग बनाकर भोग लगाया।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने इस दौरान रामायण की चौपाइयां और भजन गाए। सीएम शिवराज सिंह एक वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज 3 पॉजिटिव केस आए हैं, इसलिए हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग लोग मास्क लगाना भूल गए हैं, ये गलती नहीं करनी है, क्योंकि तीसरी लहर से हमें हर हालत में बचाव करना है।
Read More: देश में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की लगी वैक्सीन
मेरे गन्नु भैया विदिशा बाढ़ वाले गणेश जी के लिए छप्पन भोग बनाये। pic.twitter.com/jBlaRJAWE4
— Sadhna Shivraj Singh Chouhan (@SadhnaShivraj) September 17, 2021

Facebook



