बिहार मामले पर सीएम ने साधा निशाना, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

War on nitish kumar: बिहार मामले पर सीएम ने साधा निशाना, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात, गृहमंत्री ने भी साधा निशाना

बिहार मामले पर सीएम ने साधा निशाना, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

War on nitish kumar

Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: August 10, 2022 12:40 pm IST

War on nitish kumar: भोपाल। इस समय बिहार में सियासी भूचाल आया हुआ है। बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। जिसे लेकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी ने आख़िर एनडीए की विश्वास नीति को ठुकराया। अवसरवादियों से बने महाठगबंधन की सत्ता को चुन लिया। भ्रष्टाचार केंद्रित रणनीति को चुन ही लिया
आने वाले समय में बिहार की जनता भी सही चुनाव करेगी।

ये भी पढ़ें- सीएम कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, जानें आज की बैठक में क्या खास मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

चारागाह की तरफ ले जाने की कोशिश

War on nitish kumar: तो वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी चाहती थी कि बिहार को अंधेरे से निकालकर उजाले की ओर ले जाएं। लेकिन, नीतीश कुमार बिहार को लालटेन युग की ओर ले जा रहे है। ऐसे लोगों की तरफ चले गए जिन्होंने बिहार को चारागाह बना दिया था। जिस वजह से आज भी चारा घोटाले में लालू जी सजा काट रहे हैं। कुर्सी के मोह में एक बार फिर नीतीश कुमार ने बिहार को चारागाह की तरफ घोटाले की तरफ ले जाने की कोशिश की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...