राजधानी में 8 मेट्रो स्टेशनों का CM करेंगे भूमिपूजन, 426 करोड़ की लागत से बनाये जाएंगे मेट्रो स्टेशन
राजधानी में 8 मेट्रो स्टेशनों का CM करेंगे भूमिपूजन, 426 करोड़ की लागत से बनाये जाएंगे मेट्रो स्टेशन
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी में 426 करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन करेंगे। एम्स से लेकर सुभाष नगर तक सात किमी का प्राथमिक कारिडोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होगा।
read more: अप्रैल-अक्टूबर में कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 14.7 प्रतिशत बढ़कर 11.65 अरब डॉलर पर
आज यानि शुक्रवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भूमिपूजन करेंगे। दिसंबर 2023 तक यह स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। इसके बद दिसंबर में ही सस्ता, सुरक्षित, प्रदूषण रहित और वातानुकूलित आवागमन उपलब्ध कराने वाली भोपाल मेट्रो दौड़ते हुए दिखाई देगी। इसके लिए एम्स से सुभाष नगर तक मेट्रो के एलिवेटेड रूट पर गर्डर लॉचिंग का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो चुका है। अब इस रूट पर आठ एलीवेटेड स्टेशन बनाए जाने है। जिसके लिए जमीन आरक्षण का काम पूरा हो गया है। 369 करोड़ रुपये से आठ एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी डिजाइन और निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी हो गई है।
read more: जयशंकर ने सिंगापुर के वित्त, स्वास्थ्य मंत्रियों से मुलाकात की, द्विपक्षीय मुद्दों चर्चा की
बता दें कि मेट्रो का प्रथम रूट एम्स से लेकर करोंद तक बनाया जाना है। सुभाष नगर से करोंद तक के रूट में दो किमी का अंडरग्राउंड रूट है। इसके लिए अलग से टेंडर किया जाएगा। बता दें कि ईआईबी से 3493.34 करोड़ की राशि 10 दिसंबर 2019 को स्वीकृत हुई। इससे सिविल वर्क (वायडक्ट और स्टेशन अंडरग्राउंड सहित), टैक्शन और आग्जिलरी पावर, डिपो और डिपो एक्विपमेंट पैकेज का काम किया जा रहा है। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 6941.40 करोड़ रूपए है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को मिलेगा हड़ताल अवधि का मानदेय, दिवाली से पहले भुगतान के निर्देश

Facebook



