Indore News: ढाबे पर खुलेआम जाम छलकाते दिखे कॉलेज स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ढाबे पर खुलेआम जाम छलकाते दिखे कॉलेज स्टूडेंट्स, College students were seen openly drinking alcohol at a dhaba in Indore

Indore News: ढाबे पर खुलेआम जाम छलकाते दिखे कॉलेज स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Indore News

Modified Date: April 17, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: April 16, 2025 11:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर के एक निजी कॉलेज के छात्रों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल।
  • छात्र-छात्राएं ढाबे पर बीयर की बोतलें शेयर करते नजर आए।
  • मामला कॉलेज प्रबंधन तक पहुंचा, कार्रवाई की संभावना।

इंदौरः Indore News: शराब के दुष्परिणाम को जानते हुए भी आजकल के युवा इससे बाज नहीं आ रहे हैं। इसके गिरफ्त में तो अब कॉलेज के स्टूडेंट भी आ गए हैं। कॉलेज के इवेंटों या फिर अन्य गतिविधियों में छात्र-छात्राएं शराब पीकर पहुंच जाती है। इन दिनों इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र और छात्राएं जमकर जाम छलका रहे हैं।

Read More : Train Accident: राजधानी में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा गया लकड़ी का टुकड़ा, अचानक लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

Indore News: बताया जा रहा है कि ये छात्र और छात्राएं इंदौर शहर के किसी निजी कॉलेज के पढ़ने वाले हैं। ये सभी शहर के ही एक ढाबे में पहुंचे थे। इस दौरान वे जमकर जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं। बीयर की बोतल खोलकर एक-दूसरे शेयर भी कर रहे हैं। फिलहाल इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला अब कॉलेज प्रबंधन तक पहुंच गया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि कॉलेज प्रबंधन इस पर क्या फैसला लेता है।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।