Indore News: ढाबे पर खुलेआम जाम छलकाते दिखे कॉलेज स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ढाबे पर खुलेआम जाम छलकाते दिखे कॉलेज स्टूडेंट्स, College students were seen openly drinking alcohol at a dhaba in Indore
Indore News
- इंदौर के एक निजी कॉलेज के छात्रों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल।
- छात्र-छात्राएं ढाबे पर बीयर की बोतलें शेयर करते नजर आए।
- मामला कॉलेज प्रबंधन तक पहुंचा, कार्रवाई की संभावना।
इंदौरः Indore News: शराब के दुष्परिणाम को जानते हुए भी आजकल के युवा इससे बाज नहीं आ रहे हैं। इसके गिरफ्त में तो अब कॉलेज के स्टूडेंट भी आ गए हैं। कॉलेज के इवेंटों या फिर अन्य गतिविधियों में छात्र-छात्राएं शराब पीकर पहुंच जाती है। इन दिनों इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र और छात्राएं जमकर जाम छलका रहे हैं।
Indore News: बताया जा रहा है कि ये छात्र और छात्राएं इंदौर शहर के किसी निजी कॉलेज के पढ़ने वाले हैं। ये सभी शहर के ही एक ढाबे में पहुंचे थे। इस दौरान वे जमकर जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं। बीयर की बोतल खोलकर एक-दूसरे शेयर भी कर रहे हैं। फिलहाल इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला अब कॉलेज प्रबंधन तक पहुंच गया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि कॉलेज प्रबंधन इस पर क्या फैसला लेता है।

Facebook



