भोपाल और इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू, एक-एक आयुक्तों की होगी नियुक्ति, बढ़ेंगे पुलिस के अधिकार

भोपाल और इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी : Commissioner system implemented in Bhopal and Indore

भोपाल और इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू, एक-एक आयुक्तों की होगी नियुक्ति, बढ़ेंगे पुलिस के अधिकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: December 9, 2021 6:13 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। इसी के साथ ही दोनों शहरों में अब कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है। इंदौर और भोपाल के लिए एक-एक आयुक्त की नियुक्ति की जाएगी। भोपाल में 38 थाने और इंदौर में 36 थाने पुलिस आयुक्त प्रणाली अंतर्गत रहेंगे। वहीं इसे अभी ग्रामीण इलाकों में लागू नहीं किया गया है। वहीं इस सिस्टम के लागू होने के बाद अब पुलिस के अधिकार बढ़ जाएंगे।

Read more : छेड़छाड़ के आरोपी के रिहा होने पर खुद की पीठ थपथपा रहे राजनीतिक दलों के नेता, जानिए पूरा मामला

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार लगातार पुलिसिंग में सुधार करने के लिए काम कर रही है। CM शिवराज सिंह चौहान भी लगातार पुलिस में सुधार और मनोबल बढ़ाने कि प्रक्रिया देख रहे है। हमारी पुलिस ने जनता की सेवा में सदा तत्पर रही है। कोरोना काल में भी हमारी पुलिस ने सेना के सैनिक की तरह सड़क पर खड़े होकर सेवा की।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।