MP News : भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए बनाई समितियां, 03 फरवरी को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की होगी बैठक..
MP News: Committees formed for preparations for Bharat Jodo Nyay Yatra, Congress Screening Committee meeting to be held on 03 February
Lok sabha Chunav 2024
Congress Screening Committee meeting : भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बीच, कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संचालन के लिए कांग्रेस ने समितियां बनाई है। मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंहए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार 7 फरवरी को विभिन्न समितियों के सदस्यों की बैठक लेंगे। कांग्रेस ने कुछ इस प्रकार नेताओं का जिम्मेदारियां दी हैं।
Congress Screening Committee meeting : बता दें कि 3 फरवरी को कांग्रेस स्क्रिंनिग कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई है। लोकसभा स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मीटिंग लेंगे। मध्यप्रदेश चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों की बैठक होगी। 29 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नामों के पैनल पर चर्चा होगी।
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
प्लानिंग कमेटी- जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ,दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजयसिंह राहुल, सांसद नकुल नाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, अभा कांग्रेस के प्रतिनिधि ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, सत्य नारायण पटेल और नीलांशु चतुर्वेदी शामिल हैं।
पब्लिसिटी कमेटी- सचिन यादव और भूपेन्द्र गुप्ता
कम्युनिकेशन कमेटी- रवि जोशी, अशोक सिंह और विशाल पटेल
रूट कमेटी – प्रियव्रत सिंह और विपिन वानखेड़े
रोड-शो कमेटी- जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार और पंकज उपाध्याय
सिविल सोसायटी कॉर्डिनेशन कमेटी- मीनाक्षी नटराजन, प्रोग्राम, इंटरेक्शन कमेटी में सुखदेव पांसे
डिसीप्लेन कमेटी- राजेन्द्र कुमार सिंह और सुखदेव पांसे
मीडिया कमेटी- के.के. मिश्रा और अभय दुबे
इंफ्रास्टेक्चर और केंपिंग कमेटी- लखन सिंह यादव और साहब सिंह गुर्जर
मोबलाईजेशन कमेटी- रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया, विभा पटेल, योगेश यादव, आशुतोष चौकसे और अभा कांग्रेस कमेटी के सभी सचिव मप्र प्रभारी
पब्लिक मीटिंग कमेटी- सज्जन सिंह वर्मा और दिनेश गुर्जर
ट्राफिक मेनेजमेंट कमेटी- में रजनीश सिंह और योगेश यादव
ट्रांसर्पोटेशन कमेटी- सतीश सिकरवार और अक्षम बंब
परमिशन कमेटी- उमंग सिंघार और हेमंत कटारे
फूड कमेटी- संजय शुक्ला, संजय शर्मा और जगत बहादुर सिंह
न्याय यात्री कार्डिनेशन कमेटी- शोभा ओझा और मृणाल पंत
प्रवेश पास कमेटी- प्रकाश जैन और गौरव रघुवंशी
पार्टिसिपेट कमेटी- सैयद जफर, स्वपनिल कोठारी
सिक्युरिटी कमेटी- हेमंत कटारे और श्याम श्रीवास्तव और व्ही.के. बाथम
सोशल मीडिया कमेटी- अभय तिवारी और अभिनव बारोलिया
कंट्रोल रूम कमेटी- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी और यासिर हसनात सिद्धकी
हेल्थ कमेटी- डॉ. जी.सी. गौतम और डॉ. सुदीप पाठक
लीगल कमेटी- में शशांक शेखर और जय हर्डिया

Facebook



