बीजेपी-कांग्रेस में दिवस मनाने की होड़! अब धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाने जा रही कांग्रेस

Competition to celebrate the day in parties: बीजेपी-कांग्रेस में दिवस मनाने की होड़! अब धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाने जा रही कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

Competition to celebrate the day in parties

Competition to celebrate the day in parties: भोपाल। मध्य प्रदेश में आदिवासियों को साधने के लिए कांग्रेस बड़ा कार्ड खेलने जा रीह है। कांग्रेस 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाएगी। बीजेपी 9 अगस्त को कोई आदिवासी दिवस नहीं होने की बात कह रही है। अब दिवस भी बीजेपी और कांग्रेस के हो गए हैं। ये मेरा दिवस वो तेरा दिवस चल रहा है। आदिवासी दिवस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की अपनी-अपनी तारीख बता रही है। कांग्रेस 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाएगी, तो बीजेपी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाएगी।

ये भी पढ़ें- वोट की राजनीति के लिए धर्म का रास्ता पकड़ रही कांग्रेस…उनके जींस में अंग्रेजों का खून, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान

चुनाव से पहले आदिवासियों को साधने की तैयारी

Competition to celebrate the day in parties: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की 2023 के चुनाव के मद्देनजर आदिवासियों को साधने की बड़ी तैयारी है। कांग्रेस प्रदेश भर में जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ आदिवासी दिवस पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाभरा जा सकते हैं। वहां आदिवासियों से मुलाकात करेंगे। 9 अगस्त को भारत छोड़ो आन्दोलन और आदिवासी दिवस पर कांग्रेस की बड़ी तैयारी है।

ये भी पढ़ें- नवनिर्वाचित सरपंच के घर हथियारबंद लुटेरों ने डाला डाका, लाखों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर

कांग्रेस मनाएगी आदिवासी दिवस

Competition to celebrate the day in parties: 2019 में कमलनाथ सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया था। आदिवासी वोट बैंक को बीजेपी से छीनने के लिए कांग्रेस बड़े दाव खेल रही है। हालांकि बीजेपी जनजाति गौरव दिवस की बजाय आदिवासी दिवस मनाने को कांग्रेस की विदेशी मानसिकता बता रही है।

ये भी पढ़ें- अब इन अभ्यारण्यों में भी गूजेंगी बाघों की दहाड़, वर्चस्व की लड़ाई में नहीं होगी बाघों की मौत

क्रॉस वोटिंग के बाद सतर्क हुई कांग्रेस

Competition to celebrate the day in parties: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद अपने ही आदिवासी विधायकों को साधने के लिए कमलनाथ ने मेगा प्लान तैयार किया है। कांग्रेस भोपाल से लेकर भाभरा तक जनजातीयमय होगी। आदिवासी दिवस पर कमलनाथ की मेगा शो की तैयारी चल रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस जोर-शोर से आदिवासी दिवस मनाएगी। 9 अगस्त को 52 जिलों से लेकर ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस कार्यक्रम करेगी। 13 से अधिक कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था।इसके बाद से ही कांग्रेस आदिवासियों को लेकर सतर्क है।

ये भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीएम ने दिए दिशा-निर्देश, इस वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपलोड होगी फोटो

आदिवासी वोट पर दांव

Competition to celebrate the day in parties: 2019 में कमलनाथ सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया था। इसके बाद सरकार बदलने पर बीजेपी इस अवकाश को निरस्त कर दिया था जिसके बाद से ही जनजाति और आदिवासी दिवस को लेकर सियासत गरमाई हुई है, यही वजह है आदिवासी वोट बैंक को बेजीपी से छीनने के लिए कांग्रेस आदिवासी दिवस पर बड़े दाव खेल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें