कारम डैम मामले में कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप, मंत्री विश्वास सारंग ने दिया जवाब
Congress accuses BJP in Karam Dam case, Minister Vishwas Sarang replied
Vishwas sarang on kamalnath
Minister Vishwas Sarang replied: भोपाल- प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कारम डैम मामले में कांग्रेस के आरोपों पर बयान जारी करते हुए कहा की कांग्रेस के नेता हर घटना पर सरकार की बुराई करते है। प्राकृतिक आपदा,अतिवृष्टि के कारण कोई दिक्कत आने वाली थी। लेकिन सरकार की मुस्तैदी और संवेदनशीलता के कारण हमने वह हादसा टला , वही आगे मंत्री ने कहा की जो जिम्मेदार होंगे उन पर कार्रवाई हुई है और आगे भी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े: Flood In MP : बारिश थमी, बाढ़ जारी | सैकड़ों गांव हुए जलमग्न, भूखे-प्यासे छतों पर जमे लोग

Facebook



