इन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का फोकस, राष्ट्रीय अधिवेशन में दिग्गज नेता मिलकर बनाएंगे रणनीति
Congress focus on 50 assembly seats of Madhya Pradesh कांग्रेस अपनी तैयारियों का आगाज बुंदेलखंड के सागर से करने की तैयारी कर रही है।
budget session of madhya pradesh assembly
Congress focus on 50 assembly seats : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस अपनी तैयारियों का आगाज बुंदेलखंड के सागर से करने की तैयारी कर रही है। यह आयोजन मार्च में रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के बाद बीना तहसील में किया जाना प्रस्तावित है। इसके पीछे कांग्रेस की रणनीति यहां से लगी पचास विधानसभा सीटों पर फोकस करना है जो ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और भोपाल संभाग की हैं।
अधिवेशन के जरिए कांग्रेस का बिग प्लान
कार्यक्रम में ढाई लाख लोगों को इकट्ठा किए जाने की रणनीति बनाई गई है, जो यहां से लगी विधानसभा सीटों से संबद्ध होंगे। मध्य प्रदेश में 2023, की चुनावी नैया पार करने के लिए कांग्रेस ने चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। इसके लिए कांग्रेस मार्च में एक बड़े अधिवेशन के जरिये कार्यकर्ताओ में जान फूंकेगी।
नया चेहरा घोषित किए जाने की तैयारी
Congress focus on 50 assembly seats : इस आयोजन की तैयारी में युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई आदि सभी को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में राहुल गांधी को भी आमंत्रित किए जाने की तैयारी है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसमें शामिल होंगे।
यहीं से कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के साथ उन्हें पार्टी का चेहरा घोषित किए जाने की तैयारी है। यहां से संगठन को एकजुट देने का संदेश दिया जाएगा।

Facebook



